कासगंज मे घर के बाहर खेल रही थी, परिवार में मचा कोहराम
कासगंज के गंजडुंडवारा कस्बे में मंगलवार दोपहर एक सड़क हादसे में पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पटियाली रोड पर घर के बाहर खेल रही आईजा पुत्री परवेज को तेज रफ्तार बुलेट बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची और बाइक सवार दोनों घायल हो गए।परिजनों ने गंभीर रूप से घायल बच्ची को तुरंत उपचार के लिए निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस अचानक हुई घटना से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे मोहल्ले में शोक छा गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुलेट बाइक सवार तेज रफ्तार में पटियाली की ओर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने घायल बाइक सवार को भी उपचार के लिए अस्पताल भेजा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट अंकित गुप्ता कासगंज
