छिंदवाड़ा पुलिस का अभियान “एक कैमरा अपने शहर के नाम”

0

छिंदवाड़ा पुलिस का अभियान “एक कैमरा अपने शहर के नाम”
चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने की पहल, व्यापारियों को पुलिस कर रही जागरूक, एक कैमरे को सड़क की ओर रखने की अपील, कैमरे के एंगल से सार्वजनिक जगहों की भी हो सकेगी निगरानी..

छिंदवाड़ा शहर में हाल के दिनों में चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा
देखने को मिला है। पुलिस जांच में सामने आया है कि जिन इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगे और चालू हालत में हैं, वहां चोरों को पकड़ना पुलिस के लिए आसान हो गया है। वहीं, जहां कैमरे नहीं लगे हैं, वहां जांच में काफी समय लग रहा है।
इसी स्थिति को देखते हुए छिंदवाड़ा पुलिस ने “एक कैमरा अपने शहर के नाम” अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत शहर के सभी दुकानदारों और व्यापारियों से अपील की जा रही है कि वे अपने प्रतिष्ठान में लगे कम से कम एक कैमरे का एंगल सड़क या सार्वजनिक क्षेत्र की ओर रखें, ताकि आस-पास के इलाकों की भी निगरानी हो सके।

कोतवाली पुलिस ने इस अभियान को लेकर व्यापारियों के बीच जागरूकता अभियान शुरू किया है। पुलिस टीमें बड़ी आवासीय कॉलोनियों और बाजार क्षेत्रों में जाकर लोगों को कैमरे लगाने और उन्हें चालू स्थिति में बनाए रखने की अपील कर रही हैं।

कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि चोरों को पकड़ने में सबसे बड़ी मदद सीसीटीवी फुटेज से मिलती है। कई बार चोर कैमरा देखकर ही वारदात करने से पीछे हट जाते हैं।

ऐसे में यह जरूरी है कि कैमरे सही स्थिति में हों और उनका एंगल ठीक से सेट किया गया हो। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपने शहर की सुरक्षा में योगदान देना चाहिए। अगर हर दुकान, घर या संस्थान एक कैमरा शहर के नाम लगाए, तो अपराधों की रोकथाम में बड़ी मदद मिल सकती है। ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला_ अमित मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here