कासगंज पुलिस की बड़ी सफलता — पेट्रोल पंप लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

0

कासगंज पुलिस की बड़ी सफलता — पेट्रोल पंप लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट अंकित गुप्ता कासगंज

थाना गंजडुण्डवारा पुलिस ने पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट के ₹2500 नगद, एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।

घटना का विवरण
नगला चन्दन स्थित अखिलेश इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर 22 अक्टूबर को तीन अज्ञात बदमाशों ने सैल्समैन अनिल कुमार से ₹11,427 की लूट कर ली थी। तीनों युवक पेट्रोल डलवाने के बाद गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए रकम लेकर फरार हो गए।

शिकायत पर थाना गंजडुण्डवारा में मुकदमा संख्या 354/25 धारा 309(4) बीएनएस के तहत नितिन, गोविन्द और राहुल नामजद के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार और क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गई। टीम ने तत्परता दिखाते हुए 23/24 अक्टूबर की रात अल्लेहपुर पुलिया के पास से नितिन उर्फ कालू और गोविन्द को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों के पास से ₹2500, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ धारा 317(2) बीएनएस व 25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपी
1️⃣ नितिन उर्फ कालू (28 वर्ष), निवासी ग्राम अल्लेपुर, थाना गंजडुण्डवारा
2️⃣ गोविन्द (22 वर्ष), निवासी ग्राम देवकली, थाना सुन्नगढ़ी

नितिन उर्फ कालू का आपराधिक इतिहास
इससे पहले नितिन पर गंजडुण्डवारा थाने में कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, धमकी, लूट और एससी/एसटी एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं।

कासगंज पुलिस की तत्परता से एक बार फिर अपराधियों में मचा हड़कंप।
#kasganjpolice #CrimeNews #UPPoliceInNews #रिपोर्ट_अंकित_गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here