रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अनिता बिस्वाल आज रायपुर पहुंचीं। उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हेमानंद बिस्वाल की सुपुत्री अनिता बिस्वाल का रायपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) की कांग्रेस नेत्री गुरमीत कौर धनई, PCC सदस्य पिंकी बाघ, समाजसेवी कंचन पाठक एवं रवि केडिया ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
एयरपोर्ट से वे सीधे समाजसेवी कुबेर राठी के कार्यालय पहुंचीं, जहाँ कुबेर राठी जी एवं उनके समस्त स्टाफ द्वारा अनिता जी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर अनिता जी ने कहा कि वे दशकों से कुबेर राठी से जुड़ी हैं और उनके द्वारा निरंतर की जा रही समाजसेवा से वे काफी प्रभावित हैं।

इसके उपरांत, अनिता बिस्वाल राठी जी के कार्यालय से कोटा स्थित उनके निवास स्थान ‘मारुति लाइफ स्टाइल’ गईं। वहां कुबेर राठी जी द्वारा हर शनिवार को आयोजित किए जाने वाले भंडारे का आयोजन किया गया था। अनिता जी इस सेवा कार्य में शामिल हुईं और उन्होंने स्वयं अपने हाथों से सभी को भोजन के थैलों का वितरण किया।
इस आयोजन की व्यवस्था देखकर उन्होंने कुबेर राठी की प्रशंसा करते हुए कहा, “मैंने कई जगहों पर भंडारे देखे हैं, पर कुबेर राठी जी द्वारा आयोजित यह भंडारा अद्वितीय है।” उन्होंने इस बात पर विशेष प्रसन्नता जाहिर की कि यहां कतार में लगे लोगों को भोजन वितरण से पहले चाय और बिस्किट भी दिया जाता है, जो इस आयोजन को विशेष बनाता है।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव







