श्री स्वामीनारायण मंदिर बाग रोड़ पर बीती रात चोरों का धावा
मंदिर से लगे वल्लभभाई पटेल हाईस्कूल में भी मचाया आतंक
भगवान को लूटने से भी नहीं डर रहे चोर
धार, मध्यप्रदेश
रिपोर्ट अजय लछेटा
कुक्षी- क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। चोरों के आतंक से पूरे क्षेत्र की जनता में भय का माहौल बना हुआ है। इसी क्रम में बीती रात को कुक्षी नगर के श्री स्वामीनारायण मंदिर में चोरों ने अपना जलवा दिखाया। चोरों ने मंदिर परिसर के अंदर की दान पेटियों के ताले तोड़े। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि तीन दान पेटी में कुल मिलकर करीब ₹30000/- नगदी होने का अनुमान हैं।दान पेटीयों को लूटने के बाद गर्भ ग्रह की अलमारी से मंदिर के पुजारी राम लक्ष्मण स्वामी के रखे हुए करीब 35000/- रुपए भी चोर ले कर भाग गए। सुबह करीब 5 बजे चौकीदार ने जब मंदिर का दरवाजा खोला तो उसने उक्त घटना की जानकारी मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों को दी। सीसीटीवी कैमरे देखने पर पता चला कि मंदिर के बाद चोर मंदिर परिसर से लगे हुए सरदार वल्लभभाई पटेल हाई स्कूल में दीवार कूद कर घुसे जहां उन्होंने प्राचार्य कक्ष का ताला तोड़ कर अंदर की अलमारी भी तोड़ी जहां उन्हें कोई भी नगदी राशि नहीं मिली। अलमारी में रखी सभी फाइल जमीन पर अस्त व्यस्त मिली साथ ही विद्यालय परिसर के कैमरे की केबल भी टूटी पाई गई। नगर की आबादी के बीचों बीच हुई इस घटना से नगर की जनता में चोरों के प्रति भय का माहौल है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि चोर हाफ पेंट व बनियान में मुंह पर कपड़ा बांध कर आए थे।
मंदिर समिति के ट्रस्टियों व विद्यालय समिति के सदस्यों ने पुलिस थाना कुक्षी पहुंच कर पाटीदार समाज के अध्यक्ष व पंचों की उपस्थिति में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
करीब एक माह पूर्व भी निसरपुर ब्लॉक के दाहोद स्थित बालाजी धाम मंदिर में भी चोरी की घटना हुई थी जहां चोरों ने चौकीदार को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। परंतु आज दिनांक तक भी पुलिस उस घटना की गुत्थी को सुलझाने में असमर्थ दिखाई दे रही हैं।
नवरात्रि की महासप्तमी की रात्रि में भी बाग रोड़ स्थित मारुति नमकीन फैक्ट्री पर भी चोरों ने धावा बोला था। जहां से वे बड़ी मात्रा में नमकीन ले कर गए थे।
दो दिन पूर्व भी कापसी में चोरों ने एक किसान के घर से बैल व गाय चोरी कर ले गए थे। आए दिन किसानों के खेत की मोटर, ट्यूबवेल, नगर की मोटर साइकल चोरी होती रहती हैं। पुलिस की सख्त पेट्रोलिंग के बाद भी चोर खुले आम एक के बाद एक अपनी घटनाओं को अंजाम देते जा रहे है।
क्षेत्र में चोरों के बढ़ते आतंक से क्षेत्र की जनता में आक्रोश भी पसरा दिखाई दे रहा है। जहां पुलिस प्रशासन त्योहारों की व्यवस्था तथा क्षेत्र में शांति बनाए रखने में सक्षम दिखाई दे रहा है वहीं बढ़ती चोरियों की घटनाओं को रोकने में असमर्थ दिखाई दे रहा हैं। बीते तीन चार माह से बढ़ रही चोरी की घटनाओं में किसी भी चोरी के आरोपी को अभी तक पुलिस पकड़ नहीं पा रही है।
बढ़ती चोरी किं घटना निश्चित पुलिस विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है साथ ही दिन प्रतिदिन जनमानस में भय का वातावरण बनता जा रहा है और इसके विपरीत कुक्षी पुलिस प्रशासन एक भी चोरी को ट्रेस करने में सफल नही हो या रही है निश्चित यह चिंता का विषय है।
स्थानीय जनमानस में घटनाओ के प्रति उभर रहे आक्रोश को एक बड़े ओर भारी आंदोलन को संभावित देखा जा रहा है जिसकी चेतावनी उपस्तिथ जनमानस ने स्थानीय प्रशासन को दे भी दी गई

