थाना गंधवानी जिला धार
रिपोर्ट अजय लछेटा
उल्लेखनीय कार्यवाही –
पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी के द्वारा अवैध शराब खरीदने, बैचने वालों व अवैध परिवहन करने वालों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार विजय डावर व एसडीओपी मनावर अनु बेनीवाल (भा.पु.से.) व थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप खन्ना के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना पर 82 पेटी माउण्ट कंपनी की बीयर व सफेद प्लेन देशी मदिरा शराब किमती 2,90,800/- रूपये की जप्ती की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 29.09.2025 को मुखबीर द्वारा सुचना मिली की ग्राम वलनेरा पटेलपुरा में एक व्यक्ति के घर पर अवैध शराब रखी है उक्त सूचना पर पुलिस गंधवानी द्वारा कार्यवाही करते हुए 82 पेटी माउण्ट कंपनी की बीयर व सफेद प्लेन देशी मदिरा शराब किमती 2,90,800/- रूपये की जप्ती की गई । तथा आरोपी दितु पिता उन्दरिया मण्डलोई जाति भीलाला उम्र 60 साल निवासी ग्राम वलनेरा पटेलपुरा की गिरफ्तारी की गई । तथा आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना गंधवानी अप. क्र. 276/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी –
दितु पिता उन्दरिया मण्डलोई जाति भीलाला उम्र 60 साल निवासी ग्राम वलनेरा पटेलपुरा
जप्त मश्रुका
1. सफेद प्लेन देशी मदिर की 44 पेटियां
2. माउण्ट कंपनी बीयर(केन) 38 पेटिया
कुल 82 पेटी माउण्ट कंपनी की बीयर व सफेद प्लेन देशी मदिरा शराब किमती 2,90,800/- रूपये
सराहनीय योगदान
निरीक्षक प्रदीप खन्ना, उनि. विनय परमार, सउनि मांगीलाल बारिया, सउनि. दिवाकरसिंह बैस, प्रआर. 799 गंगाराम बामनिया, आर. 1006 विक्रम, आर. 1092 सियाराम, आर. 651 माधु, आर. 747 हतरसिंह, आर. 541 प्रेम की मुख्य भुमिका व विशेष योगदान रहा है।