आप को बताते चले बिलासपुर में कुछ सालों से भूत प्रेत का डर दिखाकर और लोगों के पैसे डबल करने की स्कीम बताकर कही महिलाओं से सोना लेकर अनेकों लोगों को चुना लगने वाले बाबा दीपक केवलानी और उनकी पत्नी कोमल केवलानी व सहयोगी अजय भेरवानी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में 12/9/2025 को अपराध क्रमांक 1068/ धारा bns 318(4)111 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है इसी केस में बाबा की पत्नी कोमल ने आज सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी जिससे कोर्ट ने खारिज कर दिया इससे पहले भी कोमल और दीपक के खिलाफ पुणे महाराष्ट्र में 420 की शिकायत की गई है और 2024 में बिलासपुर में भी दीपक अजय के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है
बाबा उसकी पत्नी ने फिर से बंटी बबली पिक्चर की याद ताजा कर दी
फ़िलहाल तीनों आरोपी फरार चल रहे हैं जल्द ही पुलिस उनकी गिरफ्तारी कर सकती हैं पुलिस की तलाश जारी हैं