बिलासपुर
सिन्धु डांडिया धमाल में बिखरी भक्ति और संस्कृति की छटा, कल से झूलेलाल मंगलम में शुरू हुआ भव्य आयोजन
बिलासपुर। शहर में एक बार फिर डांडिया की धूम मच रही है, सिंधी समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय “सिन्धु डांडिया धमाल” में समाज के हर आयु वर्ग के लोग एक साथ थिरकते नजर आए। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह भव्य आयोजन 27 और 28 तारीख को झूलेलाल मंगलम में पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जा रहा है पिछले बारह वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा यह कार्यक्रम समाज को एक सूत्र में पिरोने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है।
आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता और एकजुटता का संदेश देना है। यह एक ऐसा मंच है जहाँ पूरा सिंधी समाज एक साथ इकट्ठा होकर अपनी संस्कृति और परंपराओं का जश्न मनाता है। इस आयोजन के माध्यम से नई पीढ़ी को अपनी जड़ों और सामाजिक मूल्यों से परिचित कराने का भी प्रयास किया जाता है।
दो दिनों तक चलने वाले इस धमाल में कई विशेष आकर्षण होंगे। बच्चों का ग्रुप डांडिया आकर्षण का केंद्र रहेगा, जिसमें वे अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लेंगे। इसके साथ ही, सामाजिक जागरूकता का संदेश देते हुए “लव जिहाद” जैसे गंभीर विषय पर एक विशेष प्रस्तुति भी दी जाएगी। कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए पारंपरिक सिंधी व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जहाँ वे लजीज पकवानों का स्वाद ले सकेंगे। इसके अलावा, लक्की कूपन के माध्यम से विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
यह आयोजन न केवल मनोरंजन का एक माध्यम है, बल्कि यह सिंधी समाज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और उसे अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का एक सार्थक प्रयास भी है। बच्चे, बूढ़े और जवान सभी मिलकर इस उत्सव में भाग लेंगे और डांडिया की खनक के साथ माता रानी की आराधना करेंगे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाएगा।
ब्यूरो चीफ शंकर अधिजा 9098970709
क्राइम रिपोर्टर राजा जनकयानी 9988776655