सिवनी मध्यप्रदेश। भारत मंडपम नई दिल्ली में पीजी कॉलेज सिवनी की छात्रा हुई सम्मानित
निफा के 25 वर्षों के गौरवशाली यात्रा सिल्वर जुबली उत्सव में एनएसएस की छात्रा नीतू करवेती को भारत मंडपम नई दिल्ली में समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर समर्पण और जमीनी स्तर पर अपनी सेवाएं देने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। 21 से 24 सितंबर 2025 आयोजन में सम्मिलित हुई नीतू करवेती मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने कहा कि यह सम्मान मेरा या हमारी टीम का नहीं अपितु पूरे सिवनी जिले का है मेरे सम्मान का श्रेय प्राचार्य डॉक्टर रवि शंकर नाग, राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ ज्योत्स्ना नावकर एवं मुझे हर परिस्थिति में मार्गदर्शन प्रदान करने वाले एनएसएस प्रोग्राम ऑफीसर्स प्रो गनेश कुमार मंतारे, डॉ पूनम अहिरवार को दिया। रचनात्मक संस्कृति और चेतना के लिए निरंतर कार्यरत नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ़ आर्टिस्ट एंड एक्टिविटीज ने अपनी गौरवमयी यात्रा के 25 वर्ष पूर्ण कर लिए इस अवसर पर भारत मंडपम दिल्ली में भव्य सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया गया और साथ ही करनाल में राष्ट्र की सेवा एकता व अखंडता को समर्पित संस्थान नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्ट एंड एक्टिविटीज निफा की सिल्वर जुबली के अवसर पर आज करनाल की सड़कों पर देश के कोने-कोने से अलग-अलग धर्म भाषा क्षेत्र के युवाओं ने विभिन्नता में एकता व अखंडता का संदेश दिया और राष्ट्रीयता के रंग बिखेरे। निफा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता रैली का सुखा सिंह जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जोड़ो जोड़ो भारत जोड़ो भारत माता की जय नारे लगाते हुए भारत के केंद्र व राज्य शासित प्रदेशों के 700 से अधिक जिलों के लगभग 1200 युवा इस आयोजन में सम्मिलित हुए । सभी युवा अपने-अपने राज्य की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए हमारा उद्देश्य सदैव यही रहा है कि जरूरतमंदों तक पहुंच सके समझ में सकारात्मक बदलाव आए युवा पीढ़ी सेवा और जागरूकता की राह पर आगे बढ़े यह सम्मान हमें और अधिक जिम्मेदारी और उत्साह के साथ समाज के लोगों में काम करने की प्रेरणा देगी।। रिपोर्ट:- जिला ब्यूरो जितेंद्र बघेल