अमेरिका में नवरात्रि पर्व माता की आराधना धूमधाम से मनाया जा रहा है इंदौर मध्य प्रदेश। सभी हिन्दू जन तन मन की पवित्रता के लिए व्रत उपवास रखकर भक्ति करते हैं। माता रानी की भक्ति में झूम कर गरबे करते है । आध्यात्मिकता के इस अवसर पर लाड़ समाज ऑफ नॉर्थ अमेरिका द्वारा पेंसिल्वेनिया स्थित ब्रज मंदिर में विशाल शिविर ( त्रि दिवसीय)का आयोजन किया गया। जिसमें डेढ़ सौ समाज जन ने हिस्सा लिया । इसमें प्रतिदिन श्री कृष्ण भगवान के मंगला दर्शन , श्रृंगार दर्शन , राजभोग दर्शन , संध्या दर्शन सभी ने भक्ति भाव से किए । गिरिराज पर्वत और यमुना जी की आरती की गई । यह मंदिर विशाल सौ एकड़ में बनाया गया है। शाम को सभी ने संजय शाह जी के मधुर स्वर की ताल पर खूब जम कर गरबा किया ।
इस शानदार शिविर का उद्घाटन प्रेसिडेंट विरल चौकसी द्वारा स्वागत भाषण और दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। अजीता हितेश शाह, हिरेन रागिनी चौकसी , रशेष हर्षा शाह, योगेश मनीषा चौकसी , नीलेश काजल शाह , लीना पारिख, आदि कमिटी मैंबर द्वारा समस्त आयोजन को मूर्त रूप दिया गया। ट्रस्टी विजय नीना चौकसी , नरेंद्र कश्मीरा पारेख , नवीन सेठ , लीना शाह, कमलेश शाह, रागिनी चोकशी, आदि ने अपनी उपस्थिति से शिविर में चार चांद लगाए। अमेरिका में भारत के हर पर्व उत्सव धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम को आयोजित कर अपनी हर पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ने का कार्य लाड समाज द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए उनकी सराहना करते हैं। नीना जैन। रिपोर्ट अनिल भंडारी इंदौर 9425059410