सरवाड़/अजमेर
मां की ममता फिर हुई शर्मसार
निर्दयी माँ की करतूत , एक वर्ष की मासूम बच्ची को छोड़कर बस मे बैठकर हुई फरार
जागरूक लोगो ने बस को रुकवाकर माँ को पकडकर किया पुलिस के सुपुर्द
आज सरवाड शहर में चमन चौराया क्षेत्र मे शनिवार को अल सुबह एक निर्दयी माँ द्वारा एक वर्ष की मासूम बच्ची को रोते बिलखते हुए छोड़कर रोडवेज बस मे बैठकर भागने क़ा मामला प्रकाश मे आया है वही उक्त दृश्य को मोके पर देख रहे जागरूक लोगो ने बस क़ा पीछा कर बस को रकवाकर उक्त कलयुगी एवं निर्दयी माँ को नीचे उतार कर पुलिस के सुपुर्द किया l जानकारी के अनुसार शहर के दरगाह मे पिछले लम्बे समय से अपने पति के साथ रह रही रुबीना शनिवार की सुबह शहर के चमन चौराया क्षेत्र मे अपनी एक वर्षीय मासूम बच्ची को रोते बिलखते हुए छोड़कर वह अजमेर जा रही रोडवेज बस मे बैठकर रवाना हो गई वही उक्त निर्दयी महिला की उक्त करतूत को मोके पर जागरूक लोगो ने देख लिया ओर तत्काल बस क़ा पीछा कर बस को रुकवाकर उक्त महिला को नीचे उतार लिया ओर पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के सुपुर्द किया l उक्त घटनाक्रम के बाद मोके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई ओर सभी मे आक्रोश नजर आया l लोगो ने फतेहगढ़ चौराहे से इसके पति को भी दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया l
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव