छिंदवाड़ा कलेक्टर एवम SP ने ली चिन्हित जघन्य अपराधों की समीक्षा बैठक सभी थानों को दिए शीघ्र निराकरण के निर्देश

0

 

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज जिला स्तर पर चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डेय, एडीएम श्री धीरेंद्र सिंह, निदेशक अभियोजन, सहायक निदेशक अभियोजन श्री समीर पाठक, सभी जिला अभियोजन अधिकारी, सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित थे।
बैठक में ऐसे मामलों पर विशेष ध्यान दिया गया जो लंबे समय से अनसुलझे हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने कनविक्शन रेट 68% होने पर नाराज़गी जताई। कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गंभीर आपराधिक मामलों का शीघ्र एवं प्रभावी निराकरण किया जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि विवेचना में किसी प्रकार की देरी न हो और दोषियों को जल्द से जल्द न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाए एवं कनविक्शन रेट में सुधार लाने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने कहा कि बैठक में कमियों पर विस्तार से चर्चा इसलिए की जाती है, ताकि भविष्य के मामलों में वही गलतियाँ दोबारा न हों। श्री सिंह ने निर्देशित किया कि सारे केसेस में कनविक्शन होने चाहिए इस सोच से कार्य करें।
उन्होंने पुलिस और अभियोजन विभाग के बीच समन्वय बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि किसी भी तकनीकी कारण से अपराधियों को राहत न मिल सके। बैठक में थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि वे मामलों की नियमित निगरानी करें और अदालती प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं। साथ ही, एडीपीओ को निर्देशित किया गया कि वे अभियोजन पक्ष की मजबूत पैरवी सुनिश्चित करें, जिससे दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि ऐसे प्रकरणों में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए और तय समय-सीमा में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

 

छिंदवाड़ा ब्यूरो पुलिसवाला _अमित मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here