पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य का दिया संदेश

0

पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम *पटेल द्वारा संचालित “पहल *अभियान ” कार्यशाला का *आयोजन पथरिया शहर में स्थित डी. ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जरेली पेण्ड्री में किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि *पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल, विशिष्ट अतिथि एस.डी.एम. माननीय रेखा चंद्रा, डी. एस.पी. श्री संजय साहू ,नगर पंचायत पथरिया सी.एम.ओ अनुराधा राजमणी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हुलसी वैष्णव, समाजसेवी शैलजा स्वामी, टी आई पथरिया थाना श्री प्रसाद सिन्हा, सरपंच श्रीमती देवकी गजानन सिंगरौल, उप सरपंच एवं पंचगण तथा प्राचार्य श्री गौरव सिंह राजपूत, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे ।


पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने विद्यालय में हुए “पहल अभियान” कार्यक्रम की सराहना करते हुए, प्रेरणादायक कार्यशाला ली जिसमें बच्चों को इस कार्यशाला के दौरान दैहिक, दैविक व भौतिक शब्द के माध्यम से इसका अर्थ का विस्तारित करते हुए सबसे पहले अपने शरीर की सुरक्षा, मन की एकाग्रता के साथ जो भी भौतिक साधन उनके पास उपलब्ध है उसी में संतुष्ट होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर जीवन में सफल होने की प्रेरणा देते हुए अपने बचपन की जीवन शैली माता-पिता का संस्कार तथा अपने कठिन संघर्ष से जो सफलता प्राप्त किए उससे अवगत कराया एवं बच्चों को भी अनुशासित जीवन शैली अपना कर अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखने की प्रेरणा दी तथा कार्यक्रम को उत्तम बनाने को प्रेरित किये *।


पहल अभियान टीम से पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड ( उड़ान जी एस सो महासमुंद ) ने नशा से दूर रहने, ऑनलाइन धोखाधड़ी अपराध से दूर रहने, मोबाइल से दूर रहकर सुविचार, अच्छे संस्कार को अपनाने, पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर, लक्ष्य प्राप्त कर सफल एवं सुरक्षित जीवन जीने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया ।
अतिथियों द्वारा “पहल” अभियान पर ड्राइंग, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, बोर्ड डेकोरेशन व रंगोली प्रतियोगिता तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया ।
श्री प्रसाद सिन्हा थाना प्रभारी के नेतृत्व में डी.ए.व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन सीसीए इंचार्ज प्रियंका एंथोनी, श्री भूपेंद्र पात्रे द्वारा किया गया ।

ब्यूरो चीफ शंकर अधिजा 9098970709
क्राइम रिपोर्टर राजा जनकयानी
9977665577

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here