मण्डला।नवरात्रि के पावन पर्व पर संपूर्ण नगर में मां जगदम्बा की आराधना पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ की जा रही है। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आकर्षक पंडाल सजाकर माता रानी की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जहां श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
इसी धार्मिक उल्लास के बीच नगर के बड़ी खैरी क्षेत्र में संचालित जस्टिस तंखा मेमोरियल रोटरी फॉर स्पेशल चिल्ड्रन स्कूल की सराहनीय पहल देखने को मिली। विद्यालय के डारेक्टर संजय तिवारी के मार्गदर्शन में शिक्षिकाओं ने दिव्यांग बच्चों को खैरी और कृषि उपज मंडी में स्थापित मां दुर्गा के पंडालों के दर्शन कराए।
दर्शन के दौरान बच्चों के चेहरों पर प्रसन्नता और उल्लास झलक उठा। माता रानी की भव्य प्रतिमाएं और रंग-बिरंगी सजावट देख बच्चे आनंदित हो गए। इस आयोजन से न केवल उन्हें धार्मिक अनुभूति मिली, बल्कि समाज से जुड़ने का अवसर भी प्राप्त हुआ।
विद्यालय प्रबंधन और शिक्षिकाओं की इस मानवीय और संवेदनशील पहल की नगरवासियों ने भी दिल खोलकर प्रशंसा की।
मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट