धार,मध्यप्रदेश गंधवानी,रिपोर्ट अजय लछेटा || आज विकासखंड गंधवानी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 712 महिला-पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया गया। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार राष्ट्र व्यापी अभियान का शुभारंभ धार जिले के बदनावर से किया गया था। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी आईटीआई परिसर में विकासखंड स्तरीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार मेडा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास मेहरवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश पाटीदार, सेवा पखवाडा के जिला सहसंयोजक सदाशीव बर्फ़ा,पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष निलेश राठौड़, मंडल संयोजक सेवा पखवाडा शिवपाल आर्य, सरपंच पवन रावत, ऋषभ पाटनी,शांतिलाल एस्के, विश्वास चौहान, रेवसिंह भाबर, रवि काग आदि की उपस्थिति मे माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर संपन्न हुआ। शिविर में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं दी गई है। सीएमएचओ डॉ आर के शिंदे के मार्गदर्शन मे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.सुनिल देसाई, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.मोनिका चौहान, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुभाष बर्डे, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ.प्रवीण वास्केल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ बौरासी,दंत रोग विशेषज्ञ पूजा रावत तथा स्थानीय डॉ तथा आयुष विभाग की टीम के द्वारा महिलाओं और पुरुषों का उपचार किया।
बीएमओ डॉ बलबीरसिंह मंडलोई ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्रो मे भी डॉ के द्वारा इस अभियान के तहत सेवाये दी जा रही है । आज खंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे कुल 712 मरीजों का उपचार किया गया जिसमे 489 महिला हितग्राहियो का उपचार किया गया। बाहर से आई डॉक्टरों की टीम ने शिविर में अपनी बेहतर सेवा देकर मरीजों की जांच ओर उपचार किया। इसमें खासकर महिलाएं ज्यादा लाभ ले सकी। ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरुक किया गया था। आज कैम्प मे समस्त बीमारियों की निशुल्क जाँच और उपचार किया गया तथा इस दौरान कुल 21 यूनिट रक्त भी दान किया गया। गंधवानी तहसीलदार मुकेश मालवीया के द्वारा भी रक्तदान किया गया। इसके अलावा टीबी मरीजों को भी पौष्टिक आहार प्रदान किया गया। साथ ही आयुष विभाग द्वारा भी कई मरीजों का उपचार कर दवाई वितरित की गई। कार्यक्रम मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी के समस्त स्टॉफ, आयुष विभाग, आईसीडीएस विभाग का सहयोग रहा।