ग्राम पंचायत सुपां व सांपला में ग्रामीण सेवा शिविर हुआ आयोजित

0

सरवाड़/अजमेर

सरवाड़ उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी ने लिया जायजा

ग्राम पंचायत सूपां व सांपला में दिनांक 26.9.2025 को राज्य सरकार द्वारा नियोजित ग्रामीण सेवा शिविरों के तहत आयोजन किया गया। सरवाड़ उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी ने शिविर में पहुंचकर लिया जायजा ओर अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए इस दौरान मौके पर ही सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली शिविर में निम्न प्रकरणों का समाधान किया गया


राजस्व विभाग नामांतरण के 16, प्रकरण,
फार्मर रजिस्ट्री 11,किसान गिरदावरी 56,
मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र 7,
आपसी सहमति बंटवारा प्रकरण 9,धारा 136 के प्रकरण 2
पंचायत राज विभाग, स्वच्छ भारत मिशन 10,
उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हिमानी ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों से प्रगति रिपोर्ट ली मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया एवं इस दौरान मौके पर सरवाड़ उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, जिला परिषद सदस्य हगामी लाल चौधरी, भाजपा नेता हरिमोहन शर्मा, मंडल अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद गोस्वामी, नायब तहसीलदार टांटोटी शिवराम मीणा, नायब तहसीलदार सरवाड़ रमेश चंद सोनी, विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार, सहायक विकास अधिकारी रघुवीर सिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी संजय पाटनी, भू अभिलेख निरीक्षक जगदीश प्रसाद माली, सियाराम मीणा,महावीर प्रसाद खटीक, राम प्रसाद मीणा, पटवारी मुकेश कुमार, राजेंद्र कुमार, लक्ष्मी भूपेंद्र मीना, मेडिकल ऑफिसर डॉ राजकुमार डॉक्टर वंदना, सुपरवाइजर दीप्ति प्रजापत, रेंजर दुर्गेश कुमार सैनी सहायक अभियंता सुरेश सिंह, सोन राज मीणा, सहायक कृषि अधिकारी सुजीत शर्मा, कृषि पर्यवेक्षक मनोज कुमार मीणा, सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

रिपोट: शिवशंकर वैष्णव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here