रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए डी.पी.सी. अरविंद विश्वकर्मा एवं उनकी पत्नी आरती विश्वकर्मा
ई.ओ.डब्ल्यू. की कार्यवाही जारी
मंडला। जिले के ककैया ग्राम स्थित विद्या निकेतन स्कूल से जुड़ा एक बड़ा भ्रष्टाचार मामला सामने आया है। स्कूल भवन के निर्माण कार्य पूर्ण न होने के बावजूद, डी.पी.सी. (जिला परियोजना समन्वयक) अरविंद विश्वकर्मा द्वारा स्कूल संचालक रवि कांत नंदा से रिश्वत की मांग की गई थी।
सूत्रों के अनुसार, अरविंद विश्वकर्मा ने भवन संबंधी स्वीकृति प्रदान करने के एवज में ₹1,20,000 की मांग की थी। इस संदर्भ में स्कूल संचालक रवि कांत नंदा ने पहले ₹50,000 की पहली किस्त दिनांक 23 सितंबर 2025 को दी थी।
आज, दिनांक 25 सितंबर 2025, रवि कांत नंदा शेष ₹60,000 की दूसरी किस्त देने रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुँचे। जैसे ही डी.पी.सी. अरविंद विश्वकर्मा ने अपनी पत्नी से पैसों का पैकेट रखने को कहा और उनकी पत्नी ने वह पैकेट लिया, तभी आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने कार्रवाई करते हुए दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
ई.ओ.डब्लू. की टीम द्वारा मौके पर ही रकम की बरामदगी और अन्य कानूनी प्रक्रियाएँ पूरी की जा रही हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
यह कार्रवाई शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक बड़ी पहल मानी जा रही है।
मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट