शहडोल मध्य प्रदेश
श्री राजपूत करणी सेना : परंपरा, संगठन और समर्पण
शहडोल। श्री राजपूत करणी सेना मात्र एक संगठन नहीं, बल्कि राजपूत और क्षत्रिय समाज की शौर्यगाथाओं, परंपराओं और गौरव को जीवित रखने का सशक्त माध्यम है। इसकी स्थापना समाज के अधिकारों, सम्मान और सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा के उद्देश्य से की गई थी। आज यह संगठन पूरे देश में समाज की एकता और संगठनबद्ध शक्ति का प्रतीक बन चुका है।
20वें स्थापना दिवस के अवसर पर शहडोल संभाग के अनूपपुर एवं शहडोल जिलों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना एवं प्रदेश अध्यक्ष सहेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में यह दिवस हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। अनूपपुर व शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश प्रताप सिंह दादू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर करणी सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने समाज की एकता, शिक्षा, संगठन, और युवाओं को संस्कारों से जोड़ने की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया। करणी सेना ने हमेशा इतिहास से प्रेरणा लेकर वर्तमान और भविष्य को मजबूत बनाने पर बल दिया है।
क्षत्रिय समाज की पहचान केवल वीरता और पराक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज सेवा, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति में भी अग्रणी रहा है। करणी सेना इन्हीं मूल्यों को जीवित रखने के लिए निरंतर संघर्षरत है।
आज जब समाज को एकता और संगठित शक्ति की आवश्यकता है, ऐसे समय में करणी सेना क्षत्रिय गौरव का ध्वज उठाकर नई पीढ़ी को प्रेरित कर रही है। यही कारण है कि इसका स्थापना दिवस सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि समाज की शक्ति, संगठन और संस्कारों का प्रतीक बन चुका है।
अनूपपुर के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जितेंद्र सिंह, अनिल सिंह, मुन्ना सिंह, शैलेंद्र सिंह, प्रदेश मंत्री देवी सिंह, संभागीय संगठन मंत्री रवि सिंह, जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह के सैकड़ो करणी सैनिक उपस्थित रहे. साथ ही श्री राजपूत करणी सेना शहडोल इकाई का कार्यक्रम जैन झरोखा अमलाई में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री देवी सिंह, संभागीय संगठन मंत्री रवि सिंह, शहडोल जिला अध्यक्ष सुनील सिंह सेंगर, नगर अध्यक्ष शहडोल अजय सिंह, नगर अध्यक्ष बुढार शिवम सिंह, वरिष्ठजनों में राजबहादुर सिंह रज्जे, मनोज सिंह, मिथिलेश सिंह, अजीत सिंह, नन्नू सिंह, अनिल सिंह अन्नू एवं सैकड़ो की संख्या में करणी सैनिक उपस्थित रहे.
अजय पाल