64वा अखिल भारतीय फुटबॉल स्पर्धा का हुआ शानदार आगाज –

0

64वा अखिल भारतीय फुटबॉल स्पर्धा का हुआ शानदार आगाज –

उकवा – खनिज नगरी के साथ साथ फुटबॉल नगरी के नाम से विख्यात उकवा नगर जहां फुटबॉल की दीवानगी अलग ही नजर आती है,जहां के लोगों में फुटबॉल का एक अलग ही नशा है,इसलिए प्रतिवर्ष मॉयल द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच में हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित होते है, और दूसरे जिले ओर राज्यों से भी लोग नवरात्र में उकवा पहुंच इस मैच का आनंद लेते है,इस वर्ष भी मॉयल परिवार द्वारा लगातार 64 वर्षों से निरंतर जारी अखिल भारतीय फुटबॉल मैच का आयोजन उकवा नगर में किया गया है,जिसमें अनेक राज्यों की एक से एक टीमें उकवा पहुंच रही है,आज इस प्रतियोगिता का रिबन काट कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर भव्य शुभारंभ खान प्रबंधक निषाद निकोसे एवं जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष जेम्स बारीक की प्रमुख उपस्थिति में किया गया,साथ ही अतिथियों द्वारा मैदान पर बहुत ही आकर्षक ट्रॉफी का अनावरण भी किया गया,इस अवसर पर आयोजक समिति अजय बडोले,सचिव राहुल धुर्वे ,उपखान प्रबंधक जयंता प्रधान,मुख्य कार्मिक अधिकारी समीर बैनर्जी,विशाल सालुंखे,आदि उपस्थित थे,आज शुभारंभ अवसर पर पहला मैच मॉयल उकवा एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर छत्तीसगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें जिसमें नारायणपुर तीन जीरो से विजय रही,दूसरा मैच एन आई एफ सी बैहर उड़ीसा स्टेट फुटबॉल टीम कटक उड़ीसा के मध्य खेला गया ,इस वर्ष विजेता टीम को एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह एवं अनेक आकर्षक व्यक्तिगत पुरस्कारों के साथ साथ उप विजेता टीम को पचपन हजार पांच सौ पचपन एवं आकर्षक ट्रॉफी एवं अनेक आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा,गुरुवार को पहला मैच मॉयल नागपुर एवं मदन महाराज भोपाल के मध्य खेला जाएगा एवं दूसरा मैच साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे नागपुर महाराष्ट्र एवं पुलिस बॉयस बालाघाट के मध्य खेला जाएगा,आज के मैच में शानदार कमेंट्री सुरक्षा समिति के बाबूलाल कौशल एवं इमैनुएल दीप द्वारा की गई,कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील टेक्निकल कमेटी प्रमुख अजय बडोले,सहसचिव विनय टांडी,प्रीतम यादव,धर्मेंद्र मेश्राम,नवीन बाबू,मंदार सेनगुप्ता,कोटेश्वर राव,मनोज साठे,अशोक साहू,रूपेश ,हेमंत बाघ आदि ने की है।

रिपोर्ट – पुलिसवाला ब्यूरो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here