मुख्यमंत्री म.प्र. डॉ मोहन यादव द्वारा इंदौर में की, साइबर सुरक्षा के एक नए युग की शुरुआत।

0

मुख्यमंत्री म.प्र. डॉ मोहन यादव द्वारा इंदौर में की, साइबर सुरक्षा के एक नए युग की शुरुआत।
इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा बनाए Safe Clicks एआई आधारित टूल का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण।

इंदौर- आधुनिक तकनीकों से नागरिक सुरक्षा व उनकी सुविधा को जोड़ते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में ‘Safe Clicks’ नामक एआई-आधारित साइबर सुरक्षा सहायक टूल का लोकार्पण किया गया।

यह अभिनव पहल इंदौर पुलिस कमिश्नरेट और अबेकस कंसल्टेंसी सर्विसेज (ACS) के संयुक्त प्रयास से विकसित की गई है, जिसे तकनीकी रूप से समर्थित किया गया है।

इंदौर डीआरपी लाइन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण व मीडिया बंधुओं की उपस्थिति में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, शिक्षाविद् और तकनीकी क्षेत्र के प्रोफेशनल सहित 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया ।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस टूल को “आधुनिक पुलिसिंग में एक सशक्त, सरल और जनोन्मुखी कदम” बताते हुए कहा, “अब साइबर सुरक्षा केवल एक संदेश दूर है। ‘सेफ क्लिक्स’ जैसे उपकरण नागरिकों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के लिए सशक्त बनाते हैं।”

इस टूल की संकल्पना इंदौर पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा की गई थी, जिन्होंने साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एक सरल और हर समय उपलब्ध समाधान की आवश्यकता को महसूस किया और इस समस्या के समाधान हेतु तकनीक आधारित कुछ बनाने के लिए ACS के सीईओ श्री शिशिर तिवारी व इंदौर कमिश्नररेट की टीम को लगाया और इस परिकल्पना ‘Safe Clicks’’ को साकार किया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नर इंदौर संतोष कुमार सिंह ने इसके बारें में बताया कि पुलिस के कामकाज में इस प्रकार आधुनिक AI तकनीक का प्रयोग करने वाला सातवां राज्य मध्यप्रदेश है, और हमारे प्रदेश का इंदौर कमिश्नरेट पहला शहर है । ये सिस्टम Retrieval-Augmented Generation (RAG) व Agentic AI solution की आधुनिक तकनीक पर आधारित है, ऐसी तकनीक उपयोग कर हमारा इंदौर देश के अग्रणी शहरों में शामिल हो गया है ।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में ये साइबर सुरक्षा पर काम करेगा बाद में इसमें पुलिस की अन्य कार्यवाही व सेवाओ को भी जोड़ा जाएगा।

सेफ क्लिक्स क्या करता है?

‘सेफ क्लिक्स’ एक एआई-सक्षम वर्चुअल असिस्टेंट है जो नागरिकों को निम्नलिखित सेवाएं प्रदान करता है:-

• संदिग्ध लिंक या संदेशों की जांच — आप सीधे बॉट को फॉरवर्ड कर सकते हैं।
• ऑनलाइन ठगी या साइबर धोखाधड़ी होने पर क्या करें, इसकी स्पष्ट जानकारी।
• डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए जरूरी सुझाव और सतर्कता उपाय।
• आधिकारिक पोर्टल पर रिपोर्ट कैसे करें, इसकी चरणबद्ध सहायता।
• यह सभी सेवाएं आवाज़ या टेक्स्ट के माध्यम से प्राकृतिक भाषा में, आसान और संवादात्मक रूप में उपलब्ध हैं।
यह टूल व्हाट्सएप, वेब, एंड्रॉइड और iOS जैसे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। उपयोगकर्ता केवल “Hi” टाइप कर संवाद शुरू कर सकते हैं — जटिल वेबसाइट या तकनीकी शब्दों की आवश्यकता नहीं होती। यह बहुभाषी समर्थन भी प्रदान करता है।
यह टूल न केवल एआई-सक्षम वर्चुअल असिस्टेंट है, बल्कि एक Agentic AI solution है, जो नागरिकों को वास्तविक समय (real-time) में बातचीत करके किसी भी जानकारी तक पहुँचने में मदद करता है।
इसके बैकएंड को इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा मॉनिटर किया जाएगा, जिससे नागरिकों को भरोसेमंद और प्रमाणिक जानकारी मिलती है।

आम नागरिकगण इस सेफ क्लिक्स टूल का सक्रिय रूप से उपयोग करें और साइबर खतरों के प्रति जागरूक और सतर्क बनें।

“स्वच्छ इंदौर, होगा अब सुरक्षित इंदौर।” रिपोर्ट अनिल भंडारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here