* छिंदवाड़ा पुलिस लाइन में दशहरा एवं शस्त्र पूजन समारोह*

0

* छिंदवाड़ा पुलिस लाइन में दशहरा एवं शस्त्र पूजन समारोह*

छिंदवाड़ा। जिले की पुलिस लाइन में विजयादशमी एवं शस्त्र पूजन का भव्य आयोजन गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद विवेक (बंटी) साहू शामिल हुए। उनके साथ पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) राकेश कुमार सिंह, कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव तथा महापौर विक्रम अहाके सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

विधिवत शस्त्र पूजन कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत पूजा-अर्चना एवं वेद मंत्रोच्चारण के साथ हुई। इसके पश्चात पुलिस बल द्वारा शस्त्र पूजन कर परंपरा का निर्वहन किया गया। उपस्थित अतिथियों ने पुलिस बल की वीरता, अनुशासन और परंपरागत संस्कृति की सराहना की।

सांसद की घोषणा इस अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू ने पुलिस बल के कल्याण और खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने हेतु बड़ा ऐलान किया। उन्होंने पुलिस लाइन परिसर में बैडमिंटन हॉल निर्माण के लिए सांसद निधि से 20 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था की रक्षा में अग्रणी है, बल्कि खेल और सामाजिक गतिविधियों में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति पूजन कार्यक्रम में एडीएम, एसडीएम, डीएसपी सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्री आशीष तिवारी के नेतृत्व एवं सक्रिय भूमिका में संपूर्ण आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

विजयादशमी का संदेश अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है। शस्त्र पूजन की परंपरा हमें यह संदेश देती है कि शस्त्र का प्रयोग सदैव धर्म और न्याय की रक्षा हेतु ही होना चाहिए।

पुलिस बल की सराहना डीआईजी राकेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने छिंदवाड़ा पुलिस बल की सराहना करते हुए कहा कि जिले का पुलिस बल निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और त्योहारों पर शांति एवं अनुशासन की मिसाल प्रस्तुत करता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में पुलिस बल की सुविधाओं और कल्याण योजनाओं को और मजबूत किया जाएगा।

सामूहिक सहभागिता पूरे आयोजन में पुलिस जवानों के साथ उनके परिजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शस्त्र प्रदर्शन किया गया, जिसमें पुलिस बल की सजगता और तत्परता का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला।

।—इस प्रकार विजयादशमी एवं शस्त्र पूजन का यह भव्य आयोजन उत्साह, परंपरा और शौर्य के साथ सम्पन्न हुआ। पुलिस लाइन छिंदवाड़ा का यह कार्यक्रम पूरे जिले के लिए गौरव का विषय रहा। अमित मिश्रा _जिला ब्यूरो पुलिसवाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here