छिंदवाड़ा रेंज DIG द्वारा किया गया पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण

0

छिंदवाड़ा रेंज DIG द्वारा किया गया पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण छिंदवाड़ा रेंज पुलिस उप महानिरीक्षक DIG श्री राकेश सिंह जी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया यह निरीक्षण सुबह 11:30 बजे से 4 बजे तक चला,इस दौरान सभी शाखाओं का क्रमवर निरीक्षण किया गया इसी क्रम में अभिलेख ,रजिस्टर शाखा ,डाटा शाखा का गहन परिक्षण किया गया एवम हत्या,डकैती, सायबर संबंधी अपराध,मादक पदार्थ की तस्करी एवम वाहन दुर्घटना के मामलो पर चर्चा , पुलिसिंग हेतु दिशा निर्देश दिए गए ,इस अवसर पर छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडे जी,यातायात डीएसपी रामेश्वर चौबे जी ,रक्षित निरक्षक आशीष तिवारी जी,मुख्य लिपिक एवम अन्य स्टाफ एवम शाखा के पुलिस कर्मी उपस्थित रहे ।। अमित मिश्रा_ ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here