सरवाड़/अजमेर
सूर्या क्लस्टर की आमसभा आयोजित – विधायक शत्रुघ्न गौतम ने की शिरकत
सरवाड़ मे राजीविका द्वारा गठित सूर्या राजीविका महिला संर्वागिण विकास सहकारी समिति लिमिटेड क्लस्टर सरवाड की बुधवार सरवाड़ स्कूल मे आमसभा आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने सरस्वति माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक शत्रुघ्न गौतम ने महिलाओ को सरकार की विभिन्न महिला सशक्तिकरण की योजनाओ की जानकारी दी। सभी को आश्वस्त किया कि वे सदैव राजीविका की महिलाओ की समस्याओ का समाधान करने के लिए तत्पर है। इस मौके पर राजीविका मे सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओ को विधायक शत्रुघ्न गौतम के हाथो प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। ब्लाॅक परियोजना प्रबंधक संगीता शर्मा एवं क्लस्टर मैनेजर पार्वती हाडा ने बताया कि सुर्या क्लस्टर की आमसभा मे 26 गांवो से समूह से जुड़ी महिलाओ की भागीदारी रही। लेखापाल रतन दमामी ने वार्षिक आडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान सफल महिलाओ की केस स्टडी भी प्रस्तुत की गई। सूर्या सीएलएफ के पदाधिकारी निर्मला शर्मा, कंचन कंवर,सुरता खारोल ने सभी महिलाओ का स्वागत किया। मनीष शर्मा एमआईएस, खुश्बू साहू एरिया कॉर्डिनेटर, घीसालाल खारोल,रमेश कुमार , रघुवीर प्रसाद भिनाय बीपीएम, योगेन्द्र महिला निधि , विशेष आडिटर बालूराम वैष्णव, बीआरपी रणजीत सिंह केशावत, रामप्रसाद गुर्जर, पार्षद प्यारेलाल खिंची , पशु चिकित्सक ग्रिसकांत सहित सैकड़ो महिलाए उपस्थित रही। इस दौरान सभी महिलाओ ने पोषण जागरूकता रैली निकालकर संदेश दिया। बीआरपी रणजीत सिंह केशावत ने सभी महिलाओ को आगामी ग्राम सभा मे भागीदार करने के लिए प्रेरित किया। आरसेटी से रामराज धाकड़ ने रोजगार प्रशिक्षण की जानकारी देकर हुनरमंद होने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन पार्वती हाडा ने किया। बीपीएम संगीता शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव