स्वस्थ नारी सशक्त परिवार “कार्यक्रम के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
कटनी/ बहोरीबंद
कलेक्टर महोदय कटनी एवं सी एच ओ कटनी के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी महोदय बहोरीबंद के मार्गदर्शन में आज दिनाँक 24.09.2025 दिन बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद में विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया!
इस शिविर में 455 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया ,जिसमें 155 ए एन सी महिलाओ की 4 जांचे, हीमोग्लोबिन जांच, सिकिल सेल्स जांच, गंभीर एनीमिया, टी व्ही जांच, नेत्र जांच,कुष्ठ .गंभीर कुपोषण, एवं स्वास्थ्य शिक्षा,परामर्श और उपचार दिया गया!
आज के शिविर में रक्तदान शिविर का भी आयोजित किया गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी महोदय बहोरीबंद परियोजना अधिकारी बहोरीबंद की उपस्थिति में मंडल के अध्यक्ष श्री लोकेश व्यवहार जी, एवं उनके मंडल की टीम द्वारा रक्त दान किया गया !साथ ही अन्य ज़न सेवी. तथा हॉस्पिटल स्टाफ ने भी रक्तदान किया.
आज के शिविर में जिले से महिला रोग विशेषज्ञ, दंत रोग चिकित्सक, मेडिसन. चिकित्सक हड्डी रोग चिकित्सक, शिशु रोग, मानसिक रोग चिकित्सक एवं स्टाफ की भी उपस्थिति रही,!
आज का शिविर..डॉ आनंद अहिरवार बी एमओ बहोरीबंद, डॉ अनुराग शुक्ला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद का समस्त हॉस्पिटल और मैदानी अमला मौजूद रहा..|
🖋️ पुलिसवाला न्यूज़ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट
Home Policewala स्वस्थ नारी सशक्त परिवार “कार्यक्रम के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद में...