फर्जी सिम एक्टीवेट कराकर सायबर ठगी करने वाले बहोरीबंद पुलिस की गिरफ्त मे।
पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा संदिग्ध ( POS) सिम विक्रयकर्ता एजेन्टो / धारको के विरुद्द आपरेशन फास्ट के तहत कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। जिसके पालन मे पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के आदेशानुसार बहोरीबंद पुलिस ने आधारकार्ड , फोटो एंव अगूठे का प्रिन्ट लेकर बेईमानी व कपटपूर्वक दुरुपयोग कर व धोखाधडी कर फर्जी सिम एक्टीवेट करने वालो के विरुद्ध दिनांक 04/09/2025 को मूरत सिह नि.झरौली कि रिपोर्ट पर आरोपी जितेन्द्र बर्मन नि.पाकर के विरुद्ध अपराध धारा 318(4) BNS एवं धारा 66 C I.T ACT का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण की विवेचना दौरान टेली कम्यूनिकेशन एक्ट 2023 की धारा 42(3) (E) और आधार एक्ट 2016 की धारा 47,48 का गठन होना पाये जाने से धाराओ का ईजाफा किया गया ।
पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक अखलेश दाहिया व्दारा सिम विक्रयकर्ता जितेंद्र बर्मन ,आदर्श चौधरी एवं मुस्तकीन खान को गिरफ्तार कार्यालय पेश किया जा चुका है। टीम गठित कर प्रकरण के अन्य आरोपी संदीप लोधी , अब्राहिम खान , सलमान खान की तलाश पतासाजी दौरान आरोपी संदीप लोधी के संबंध मे मुखबिर सूचना मिलने पर सिदुरसी रुपनाथ रोड पर पुलिया के पास दबिश दी गयी जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेंराबंदी कर पकडा नाम पता पूछने पर अपना नाम — संदीप लोधी पिता होरीलाल लोधी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम – मसंधा थाना -बाकल , जिला कटनी का होना बताया जिसने पूछताछ पर सलमान,मुस्तकिन और अब्राहिम खान के साथ मिलकर गाव के सीधे साधे लोगो को एयरटले एजेन्ट जितेन्द्र बर्मन व आदर्श चौधरी के पास लाकर उनके आधार व पहचान का उपयोग कर धोखाधडी कर फर्जी सिमे एक्टीवेट करा लेते थे व इन्ही सिमो से लाखो का सायबर फ्राड करते थे जो एक्टीवेट करायी हुई फर्जी सिमे लेकर राशिद खान निवासी कामा राजस्थान को बेंचना व राशिद खान व्दारा फर्जी एक्टीवेट सिमो का उपयोग सायबर फ्राड मे करना बताया । आरोपी संदीप लोधी पिता होरीलाल लोधी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम – मसंधा थाना -बाकल , जिला कटनी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।
आरोपी संदीप लोधी से की गयी जप्तीः- OPPO A3x 5g कंपनी का मोबाईल , मोबाईल मे लगी हुई जियो सिम नं. 9343288563 , दो खुले पेकिट मे जियो कंपनी के सिम कार्ड व एक खुले पेकिट मे VI कंपनी की सिम कार्ड बिना एक्टीवेट
गिरफ्तार आरोपीः- संदीप लोधी पिता होरीलाल लोधी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम मसंदा थाना -बाकल , जिला कटनी
पुलिस टीम का योगदान– थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया , उनि. धनजंय पाण्डेय ,सउनि.अनुराग पाठक ,आर अतुल श्रीवास्तव ,दीपक सिह, अतुल जैन, बृजेश सिह
आमजन के लिये सावधानी –
– मोबाईल सिम हमेशा अनाधिकृ विक्रेता / रिटेलर से ही खरीदे ।
– किसी भी अनजान व्यक्ति को पहचान दस्तावेज ( आई डी प्रूफ) न दे ।
– प्रलोभन( मासिक किराया , कमीशन,आफर आदि) मे आकर अपने बैक खाते या सिम कार्ड किसी अन्य व्यक्ति को न दे ।
– यदि किसी संदिग्ध गतिविधि ( फर्जी सिम , बैक खाते का दुरुपयोग , सायबर फ्राड ) की जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी थाना/ सायबर हेल्पलाईन नं. 1930 पर सूचित करें ।
कटनी पुलिस
आपकी सुरक्षा , हमारा संकल्प
जितेंद्र मिश्रा