तेज रफ्तार हाईवा ने फिर घर के इकलौते चिराग को बुझाया नहीं थम रहा मौत का सिलसिला

0

तेज रफ्तार हाईवा ने फिर घर के इकलौते चिराग को बुझाया नहीं थम रहा मौत का सिलसिला

मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट में मौत का मामला सामने आया है रामनगर का रहने वाला अंशुमान राठौर किसी काम से गतोरा जा रहा था और घर से निकला ही था कि अज्ञात हाईवा की चपेट में आ जाने से मौके पर ही अंशुमन की मौत हो गई अंशुमान अपने घर का इकलौता लड़का था और वह केवल 22 साल का था बताया जा रहा है कि सीपत क्षेत्र से लगातार हाईवे और ट्रेलर भारी मात्रा में निकलते हैं जिस वजह से कंकालिन माता के पास का पुलिया भी टूटा हुआ है जिसे रिपेयरिंग करके चलाया जा रहा है सड़क खराब होने की वजह से अंशुमन का संतुलन अपनी गाड़ी से बिगड़ गया और वह अज्ञात हाईवे की चपेट में आ गया वहीं इस मामले की रिपोर्ट मजदूरी थाना में दर्ज कर ली गई है और अज्ञात आरोपी और गाड़ी की तलाश की जा रही है आखिर अंशुमन की मौत का जिम्मेदार कौन है घर के इकलौता चिराग अब बुझ चुका है राठौर परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है बहरहाल इस एक्सीडेंट में एक बार फिर प्रशासन पोल खोल दी है और पुलिस वही घिसा हुआ शब्द बोलकर अपना पलड़ा झाड़ रही है

ब्यूरो चीफ शंकर अधिजा
क्राइम रिपोर्टर राजा जनकयानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here