रायपुर
पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रशिक्षण तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिले
बीएलए प्रशिक्षण की तिथि 29 और 30 सितंबर को निर्धारित किया जाना हिंदू त्यौहारों के बीच में यह प्रशिक्षण करवाना न्यायसंगत नहीं है – विकास उपाध्याय
रायपुर (छत्तीसगढ़)। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बीएलए प्रशिक्षण की तिथि 29 और 30 सितंबर को निर्धारित किया गया था जो कि न्यायसंगत नहीं है क्योंकि छत्तीसगढ़ में नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है और सभी इस पावन पर्व को भक्तिभाव के साथ मनाते हैं। इसलिए इस प्रशिक्षण प्रक्रिया को दिवाली त्यौहार के पश्चात् करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मण्डल पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आयुक्त पी.सी. ध्रुव से भेंट किये।
पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू ने कहा कि बीएलए की नियुक्ति एक बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वाला कार्य है जिसमें उन्हें घर-घर जाकर लोगों के नाम, उम्र, पता, फोटो में संशोधन एवं नये मतदाताओं को जोड़ने संबंधित समस्त कार्य करने पड़ते हैं तथा निर्वाचन संबंधी किसी भी समस्या व जानकारी के लिए आम जनता इनसे संपर्क करती है। ऐसी स्थिति में ऐसे जवाबदारी वाले प्रशिक्षण को आनन-फानन में करना उचित नहीं है। आज के प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, पूर्व सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक अनीता शर्मा, जिला ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा, गिरीश देवांगन, शैलेष नीतिन त्रिवेदी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़