शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस और नगरपालिका की संयुक्त कार्रवाई।
नरसिंहपुर में पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के निर्देशन में थाना यातायात नरसिंहपुर एवं नगरपालिका नरसिंहपुर की समन्वय से शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए एक संयुक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान:
– शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया गया।
– दुकानों और प्रतिष्ठानों में नोटिस दिया गया कि वे अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अतिक्रमण न करें।
– हाथ ठेला वालों को समझाइश दी गई कि वे निर्धारित स्थानों पर ही अपना ठेला लगाएं।
इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना और यातायात को सुचारु रूप से चलाने में मदद करना है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि शहर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था बनी रहे। नरसिंहपुर से अंकित शुक्ला कि रिपोर्ट