हत्यारों कि गिरफ्तारी को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक के नाम सौंपा ज्ञापन।
====================
पन्ना –जिले के अजयगढ़ में वार्ड क्रमांक -13 में रहने वाली एक 25 वर्षीय महिला एवं 5 वर्षीय बालक की निर्मम हत्या के विरोध में आज दिनांक 22 सितंबर 2025 को अजयगढ़ इकाई के किसान यूनियन टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश पटेल के तत्वाधान में यूनियन के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा है एवं अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई है किसान यूनियन ब्लॉक इकाई अजयगढ़ ने और भी कई मांगे रखी है जैसे पीड़ित परिवार को राहत राशि दिलाई जाए तथा सुरक्षा व्यवस्था कराई जाए, पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील उत्तर प्रदेश की सीमा से लगी हुई है जहां पर अपराधिक गतिविधियां हमेशा सक्रिय रहती है।
अजयगढ़ थाना एवं प्रत्येक चौकियों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहना चाहिए जिससे अपराधिक गतिविधियों को रोका जा सके, मृतिका सोनू कुशवाहा की इस घटना से सम्पूर्ण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ जिससे रात्रि में पुलिस की गस्ती कराई जाए , अजयगढ़ के मैन चौराहों पर पुलिस बल तैनात किये जाएं और भी कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है एवं ज्ञापन में लिखी मांगों को 7 दिन के अंदर पूरा नहीं होने पर किसान यूनियन एक उग्र आंदोलन करेगा जिसका सम्पूर्ण जिम्मेदार शासन – प्रशासन होगा।
अजयगढ़ से अमन कुमार कि रिपोर्ट