विचित्र विलक्षण बकरी के बच्चे का हुआ जन्म
माथे पर आंखें नाक गायब मुंह में दांत ज़बान बाहर
चंदेरी नगरपालिका परिषद चंदेरी के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 17 में रहने वाले फरीद खान बकरी पालक है कल उनकी बकरी ने विशिष्ट विलक्षण वाले बच्चे को जन्म दिया है जिसके माथे पर दोनों आंखें हैं नाक नहीं है मुंह से सांस ले रहा है उसके दांत भी है।
जब मीडिया ने पशु चिकित्सक डॉ दोहरे से फोन पर जानकारी चाही तो हमेशा की तरह डॉ दोहरे ने काल अटेंड नहीं किया
अंसारी समाज के प्रदेश अध्यक्ष वसीम अंसारी ने बताया कि
यह बकरी का बच्चा है अभी इसका जन्म हुआ है इसकी आंखें जो आंखों की जगह पर होना चाहिए वहां न होकर माथे पर है नाक नहीं है इसकी और मुंह से यह सांस ले रहा है माधव नगर वार्ड क्रमांक 17 में यह बच्चा है वेटनरी डॉ को दिखाया था डॉ ने कहा इसका कुछ नहीं हो सकता है जबकि उसकी उम्र 24 घंटे हो चुकी है परिवार वाले रुई से उसे दूध पिला रहे हैं
पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
मोबाइल नंबर 9300445613