इंदौर थाना छत्रीपुरा द्वारा अवैध शराब पकड़ी

0
Policewala
Policewala

इंदौर थाना छत्रीपुरा द्वारा अवैध शराब पकड़ी
इंदौर मध्य प्रदेश। थाना छत्रीपुरा द्वारा दो ट्राली बैग में भरकर ले जाई जा रही 36 बोतल एम डी शराब व 48 क्वाटर 8 पीएम अंग्रेजी शराब के किमती लगभग 35800 रुपये जप्त। बेचने की फिराक में घूम रहा था आरोपी।

पुलिस आयुक्त इंदौर नगरीय संतोष कुमार सिंह द्वारा शहर मे अवैध शराब के कारोवार पर अकुंश लगाने एवं अवैध शराब कारोवार से जुडे हुए आरोपियों पर कडी कार्यवाही करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त जोन 4 इंदौर आनंद कलादगी, अति0 पुलिस उपायुक्त जोन 4 इंदौर दीशेष अग्रवाल व सहायक पुलिस आयुक्त सराफा हेमंत चौहान ने थाना प्रभारी छत्रीपुरा संजीव श्रीवास्तव को अपने क्षेत्र में अवैध शराब से सम्बंधित अपराधों में तत्काल कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं अवैध शराब विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया था, उक्त निर्देशों के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना छत्रीपुरा थाना छत्रीपुरा द्वारा दो ट्राली बैग में भरकर ले जाई जा रही 36 बोतल एम डी शराब व 48 क्वाटर 8 पीएम अंग्रेजी शराब के किमती लगभग 35800 रुपये बरामद करनें सफलता हासिल की है ।

दिनांक 22.09.2025 को मुखबिर सूचना पर आरोपी समीर रहमान पिता सफीजुल रहमान उम्र 25 साल निवासी अंबेटकर मार्ग मोहल्ल्ला बीटीसी सेलाना रतलाम के कब्जे से सराफा विद्या निकेतन स्कूल के पास पहले ट्राली प्लास्टिक बेग में 24 बोतल एम डी अंग्रेजी शराब की व दूसरे बेग मे 12 बोतल एम डी अंग्रेजी शराब की और 48 क्वाटर 8 पीएम अंग्रेजी शराब कुल किमती लगभग 35800 रुपये जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारी का नाम – निरी संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में सउनि हितेश बाचकर, प्रआ. धर्मेन्द्र पाठक, आर. अरुण चौहान, आर. भूपेन्द्र राजौरिया, आर. धर्मेन्द्र सिंह सोनगरा, आर. राजेन्द्र राठौर, आर. देवानंद तिवारी की उल्लेखनीय भूमिका रही । रिपोर्ट अनिल भंडारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here