थाना खरोरा पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका पर अनाचार करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

0

रायपुर
थाना खरोरा पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका पर अनाचार करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डां. लाल उमेंद सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में में थाना प्रभारी खरोरा के के कुशवाहा के नेतृत्व में बालिका/ महिला संबंधी अपराध में अंकुश लगाने गिरफ्तार किया गया है
20/09/2025 को महिला थाना रायपुर से बिना नम्बरी डायरी प्राप्त होने पर असल नम्बरी अपराध क्र. 650/25 धारा-65(1),3(5 )भा.न्या.सं. एवं 04, 06 पास्को एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।मामले मे पीड़िता (माननीय न्यायालय के आदेशानुसार पहचान गोपनीय रखने से पीड़िता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया है पीड़िता उपचार्थ मेकाहारा रायपुर में भर्ती होने से परीक्षण रिपोर्ट एवं बेडहेड टिकट अप्राप्त है, मामले में अब तक के सम्पूर्ण विवेचना में परिजनों के कथन लेखबद्ध कर,घटना स्थल निरीक्षण,जप्ती पीड़िता का अंकसूची, मेमोरेण्डमकथन , घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से कानूनी प्रावधानो पालन करते हुए विधिवत गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी की लिखित सूचना परिजन को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here