नवरात्री के दौरान बनखेड़ी नगर की यातायात व्यवस्था।

0

बनखेड़ी, नर्मदापुरम, मप्र।

नवरात्री महापर्व के दौरान बनखेड़ी नगर में स्थापित प्रतिमाओं के दर्शन एवं कार्यक्रमों में सम्मिलित होने बनखेड़ी नगर एवं उसके आस पास के ग्रामीण अंचल से काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। श्रद्धालुओं के सुविधा को देखते हुये बनखेड़ी नगर में श्रद्धालुओं के दर्शन एवं भ्रमण को सुविधाजनक बनाने हेतु दिनांक 25.09.2025 से 02.10.2025 तक शाम 06.00 बजे से दिनांक रात्री 12.00 बजे तक निम्न यातायात व्यवस्था रहेगी –

पार्किंग व्यवस्था

01- ग्राम रहटवाड़ा रोड़ की ओर से बनखेड़ी नगर में आने वाले वाहन पुराने थाने के पास एवं नगर परिषद के ग्राउंड पर्किंग की व्यवस्था की गई है।

02- ग्राम बिछुआ एवं ग्राम कलकुही की ओर से बनखेड़ी नगर में आने वाले वाहन शंकर चौराहे से अंदर प्रवेश नही कर सकेंगे जिनकी पार्किंग शंकर चौराहे से थाना बनखेड़ी की ओर जाने वाले मार्ग, पर रहेगी।

03- ग्राम उमरधा एवं ग्राम पलिया पिपरिया की ओर से आने वाले वाहन आवास मोहल्ले के आगे प्रवेश नही कर सकेंगे जिनकी पार्किंग मंडी प्रांगण एवं नये बस स्टेंड पर रहेगी।

वैकल्पिक मार्ग पिपरिया की ओर –

01- ग्राम रहटवाड़ा रोड़ की ओर से पिपरिया की ओर जाने वाले वाहन नगर परिषद के सामने वाले मार्ग से आवास कालोनी होने हुये मंडी प्रांगण में से होकर शासकीय वेयर हाउस के अंदर से पांडे कालोनी वाले मार्ग से होकर थाने से सामने से पिपरिया की ओर जा सकते है।

02- ग्राम बिछुआ एवं ग्राम कलकुही की ओर से थाने के सामने से होकर पिपरिया की ओर जा सकते है।

03- ग्राम उमरधा एवं ग्राम पलिया पिपरिया की ओर से आने वाले वाहन अंडर ब्रिज से होकर आवास मोहल्ले से मंडी प्रांगण में से होकर शासकीय वेयर हाउस के अंदर से पांडे कालोनी वाले मार्ग से होकर थाने से सामने से पिपरिया की ओर जा सकते है।

वैकल्पिक मार्ग गाडरवाड़ा/उमरधा की ओर –

01- ग्राम रहटवाड़ा रोड़ की ओर से गाडरवाड़ा/उमरधा की ओर जाने वाले वाहन नगर परिषद के सामने वाले मार्ग से आवास कालोनी होने हुये अंडर ब्रिज होकर गाडरवाड़ा/उमरधा की ओर जा सकते है।

02- ग्राम बिछुआ एवं ग्राम कलकुही की ओर से गाडरवाड़ा/उमरधा की ओर जाने वाले वाहन थाने से सामने से पांडे कालोनी, नये बस स्टेंड के सामने से शासकीय वेयर हाउस के अंदर से होकर कृषि उपज मंडी के अंदर से आवास कालोनी अंडर ब्रिज होकर गाडरवाड़ा/उमरधा की ओर जा सकते है।

03- पिपरिया की ओर से आने वाले वाहन रेल्वे फाटक से अथवा पांडे कालोनी, नये बस स्टेंड के सामने से शासकीय वेयर हाउस के अंदर से होकर कृषि उपज मंडी के अंदर से आवास कालोनी अंडर ब्रिज होकर गाडरवाड़ा/उमरधा की ओर जा सकते है।

बनखेड़ी पुलिस आपसे अपेक्षा करती है कि इस व्यवस्था को बनाने में पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करे एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु रखते हुये नवरात्री महापर्व को आनंदमय बनाये ।

रिपोर्ट -रवि देजवार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here