मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में युवक कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थिति उस समय बिगड़ गई, जब पुतला दहन के दौरान आग अचानक तेज हो गई और दो पुलिसकर्मी झुलस गए। यह घटना फव्वारा चौक पर हुई, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला जलाया।
पुलिस के अनुसार, जब प्रदर्शनकारियों से पुतला छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा था, तभी किसी ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया, जिससे आग तेजी से फैल गई। आग की चपेट में आने से कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई नारायण बघेल और एक प्रधान आरक्षक झुलस गए। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
कोतवाली टीआई आशीष धुर्वे ने बताया, “पुतला जलाते समय किसी ने उस पर दोबारा ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया, जिससे आग अचानक भड़क गई। हमारे एसआई के पैर और एक आरक्षक के हाथ में चोट आई है। अस्पताल में इलाज चल रहा है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।”
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। पुलिस अब प्रदर्शन के दौरान के वीडियो फुटेज खंगाल रही है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की बात कही गई है।
गौरतलब है कि कांग्रेस इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में छिंदवाड़ा में भी यह प्रदर्शन आयोजित किया गया था। पुलिस का कहना है कि पुतला दहन के दौरान जिस तरह से ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग किया गया, वह अत्यंत खतरनाक और गैरकानूनी है। दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अमित मिश्रा ब्यूरो छिंदवाड़ा