रायपुर
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व पर “चादर यात्रा” का रायपुर में भव्य स्वागत
रायपुर। सिखों के नौवें गुरु, ‘हिंद की चादर’ गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी शताब्दी को समर्पित एक विशेष “चादर यात्रा” का रायपुर पहुँचने पर सिख समाज द्वारा भव्य और गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह ऐतिहासिक चादर यात्रा असम से शुरू हुई है और इसका समापन पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब में होगा।
रायपुर के मरीन ड्राइव (तेलीबांधा तालाब) पर इस यात्रा के स्वागत के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहाँ सिख समाज के प्रमुख सदस्यों श्री हरजीत सिंह, श्री सोनू गुजराल, श्री दलजीत सिंह (सतगुरु टैंट हाउस )द्वारा यात्रा का भावभीना स्वागत किया गया। ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
इस अवसर पर सिख समाज के सभी गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में संगत उपस्थित रही। वक्ताओं ने गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। यह चादर यात्रा उनके इसी संदेश और त्याग को जन-जन तक पहुँचाने का एक माध्यम है।
रायपुर में भव्य स्वागत-सत्कार के बाद यह यात्रा अपने अगले गंतव्य, श्री आनंदपुर साहिब, पंजाब के लिए आगे बढ़ गई।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव