कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अजयगढ़ थाने में जमकर धरना प्रदर्शन किया,

0

हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर
कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अजयगढ़ थाने में जमकर धरना प्रदर्शन किया,
======================
पन्ना –जिले के अजयगढ़ में वार्ड क्रमांक-13 में रहने वाली 25 वर्षीय महिला और उसके 5 वर्षीय मासूम बेटे की जघन्य हत्या की सनसनीखेज वारदात का 48 घंटे बाद भी खुलासा न होने से आक्रोशित कांग्रेस पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने अजयगढ़ में जमकर बवाल काटा। जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष अनीस खान की अगुवाई में बड़ी संख्या में कांग्रेस जन पैदल मार्च करते हुए अजयगढ़ थाना पहुंचे जहां थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गए। थाना परिसर में लगभग आधा घण्टे तक चले धरना-प्रदर्शन के दौरान स्थानीय पुलिस और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधिकारियों के मुंह पर ही उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। मौके पर एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी बखत सिंह, बृजपुर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह, धरमपुर थाना प्रभारी अनिल सिंह राजपूत मौजूद रहे।

धरना के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री खान ने आरोप लगाया कि, अजयगढ़ क्षेत्र में पुलिस आमजनता के लिए नहीं बल्कि भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त दारु-बारू (शराब-रेत) माफिया के लिए काम कर रही है। माफियाओं की मौजूदगी के कारण इस इलाके की शांति भंग हो चुकी है और अपराध चिंताजनक तेजी से बढ़ रहे हैं। कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन में मृतकों के परिजन भी शामिल हुए। शोक संतृप्त परिजनों ने जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। एसडीओपी ने कांग्रेसियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन कांग्रेसी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। एसडीओपी ने उन्हें बताया कि पुलिस पूरी निष्पक्षता के साथ कार्यवाही कर रही है कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रही है। संभवतः जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। तदुपरांत जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना के द्वारा पुलिस महानिदेशक के नाम पर अजयगढ़ एसडीएम को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें दोहरे अंधेकत्ल का अतिशीघ्र खुलासा करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है यदि शीघ्र ही कातिलों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उन्हें पुनः सड़कों पर उतरकर पन्ना से लेकर भोपाल तक प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
पन्ना जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री खान अपनी घोषणा के तहत आज शुक्रवार 19 सितंबर को अजयगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले कांग्रेस नेताओं के साथ रहुनियां स्थित महिला सोनू कुशवाहा के घर पहुंचकर शोक संतृप्त परिजनों से मुलाकत की। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाते हुए अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कुशवाहा परिवार को भरोसा दिलाया कि दुःख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी मजबूती से उनके साथ खड़ी है। तदुपरांत कांग्रेसजन करीब 1 किलोमीटर तक पैदल मार्च करते हुए अजयगढ़ थाना पहुंचे। पैदल मार्च के दौरान कांग्रेसियों ने अजयगढ़ पुलिस, भाजपा सरकार, विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अजयगढ़ थाना पहुंचकर कांग्रेस नेतागण थाना का घेराव करते हुए वहीं धरने पर बैठ गए। जिससे स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन की धड़कनें तेज हो गईं।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीस खान के नेतृत्व में अजयगढ़ एसडीएम को सौंपे गए सात सूत्रीय मांगों के ज्ञापन में अजयगढ़ अनुभाग की पुलिस पर क्षेत्र में सक्रिय खनन माफिया एवं अपराधियों के लिए काम करने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि अजयगढ़ क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के आपराधिक माफियाओं द्वारा बिना किसी वैध मंजूरी के बड़े पैमाने पर खुलेआम अवैध रेत खनन-परिवहन किया जा रहा है। रेत का अवैध कारोबार बंदूकधारी बदमाशों के आतंक के बल पर पुलिस एवं प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है। इसके अलावा पूरे जिले का शराब ठेका एक ही व्यक्ति एक ही व्यक्ति का होने के कारण हर गली-मोहल्ले और गांव में अवैध शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। कांग्रेस ने दोहरे हत्याकांड में नशे की भूमिका से इनकार नहीं किया है। मृतकों के परिजन भी शारब की अवैध बिक्री तथा उनके घर के आसपास शराबियों के जमघट से काफी समय से परेशान बताए जा रहे हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई है कि, दोहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की जाए। मृतक महिला के डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे के भरण-पोषण और शिक्षा का पूरा खर्च सरकार उठाए। पीड़ित परिवार को तत्काल आवास योजना का लाभ दिया जाए। अजयगढ़ में सक्रिय खनन और शराब माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। क्षेत्र में कार्यरत बड़ी कंपनियों जैसे एलएनटी, हर्षा इंफ्रास्ट्रक्चर और अडानी ग्रुप में कार्यरत बाहरी व्यक्तियों का पुलिस सत्यापन तत्काल प्रभाव से करवाकर उनकी मुसाफिरी दर्ज की जाए। अजयगढ़ में पदस्थ एसडीओपी, समेत समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और इनकी चल-अचल संपत्ति की जांच कराने एवं दोहरे हत्याकांड की न्यायिक जांच कराने की मांग प्रमुखता से उठाई है।
जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रैगांव कल्पना बागरी, पूर्व विधायक पन्ना श्रीकांत दुबे , पूर्व विधायक गुनौर महेन्द्र बागरी, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष अजयगढ़ भरत मिलन पाण्डेय, श्रीमती रमा बुंदेला, दादूराम मिश्रा, आनंद शुक्ला, भन्नू राजा, शंकर द्विवेदी, जन्मेजय अरजरिया, मार्तंड सिंह बुंदेला, सत्यजीत सिंह परमार, अंकित शर्मा, आशीष यादव, हसीब खान, स्वतंत्र अवस्थी, जयराम यादव, कदीर खान, देवू गोंड, आकाश जाटव, रहीमा खातून, चांदनी जाटव, कपूर यादव, जगदीश यादव, अभिषेक चौरसिया, पेशवानी अहिरवार, राजा जी बुंदेला, मैकू नन्ना, रामदास जाटव, रामबहादुर द्विवेदी, केशरी अहिरवार, रावेंद्र मिश्रा, हिम्मत बागरी, श्रवण तिवारी, बालो सोंनकर, बुद्धू प्रजापति, पिंकू सिद्दीकी, रवि यादव, विकास तिवारी, जीतू यादव, जनक सिंह यादव, लखन, कोशलेंद्र सिंह, तोहीद आलम, यूनिश खान, अकरम खान, ऋषि यादव, मलखान सिंह अज्जू राजा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

((अजयगढ़ से अमन कुमार कि रिपोर्ट))

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here