अब सूरज ही हमारा बिजलीघर है, प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद- नितिन, लाभार्थी
रायपुर, 20 सितंबर 2025/ जहाँ पहले कभी हर महीने बिजली के बिल की चिंता सताती थी, आज उसी घर में बिजली मुफ्त में मिल रही है और ये संभव हुआ है पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की बदौलत। श्री नितिन तंबोली, जो रायपुर के अवंती विहार में अपने परिवार के साथ रहते हैं, उन्होंने जून 2025 में अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया। इस पर उन्हें केंद्र सरकार से 78,000 तथा राज्य सरकार से 30,000 रुपए की अनुदान राशि मिली।
उत्साह के साथ श्री तंबोली कहते है कि “पहले हर महीने 2000-3000 रुपए तक का बिजली बिल आता था। अब पिछले 3 महीने से वो बिल बिलकुल शून्य हो गया है।” उन्होंने बताया कि न केवल वेंडर ने तेज़ी से सोलर पैनल स्थापित किए, बल्कि सारी औपचारिकताएं भी जल्द पूरी हो गईं।
आज उनके घर की सारी बिजली ज़रूरतें सूरज की रोशनी से पूरी हो रही हैं। उन्होंने बताया कि सोलर सिस्टम लगने के बाद बिजली का तनाव अब खत्म हो गया है। हर महीने बिजली बिल की बचत अपने दूसरे ज़रूरतों में लगा पा रहे हैं। नितिन बताते है “इस योजना ने न सिर्फ हमारा बिजली बिल खत्म किया, बल्कि भविष्य के लिए आर्थिक राहत भी दी है।”
साथ ही यह योजना सिर्फ बचत का ज़रिया नहीं, बल्कि प्रकृति की रक्षा का भी एक जरिया है। वह अब अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों को भी इस योजना के बारे में जागरूक कर रहे हैं। श्री तंबोली का मानना है कि सोलर ऊर्जा अपनाकर हम देश को आत्मनिर्भर बना सकते हैं और पर्यावरण की भी रक्षा कर सकते हैं और आज यह योजना इसका माध्यम बन रही है।
श्री तंबोली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना सचमुच घर-घर उजाला पहुँचा रही है। आज मेरा घर बिना बिजली बिल के रोशन हुआ और सालों तक होता रहेगा। मैं चाहता हूँ कि हर परिवार इस योजना का लाभ उठाए।”
रिपोर्ट:मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़