छिंदवाड़ा तीन युवकों से 04 पिस्टल 35 नग जिंदा कारतूस बरामद

0

छिंदवाड़ा तीन युवकों से 04 पिस्टल 35 नग जिंदा कारतूस बरामद

छिंदवाड़ा। कंडीपुरा पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले तस्करों पर की बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों के कब्जे से 04 नग पिस्टल 35 नग जिंदा कारतूस बरामद किया है दिनांक 19/09/2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सिल्वर रंग की वेगनआर कार क्र. MP49C8149 में एक व्यक्ति जिसने कत्थाई रंग की टीशर्ट पहना है जो अपनी उक्त कार में अवैध पिस्टल व कारतूस रखकर बनगांव बायपास रोड होते हुये इमलीखेडा तरफ बेचने के उद्देश्य से जाने वाला है जो पुलिस टीम बनगांव बायपास पहुंची जहां बनगांव बायपास से प्रिंस ढाबा की ओर मुखबिर की सूचना अनुसार एक कार सिल्वर रंग की वेगानार जिसका नम्बर MP49C8149 जाती दिखी, जिसका पीछा करते हुये ब्रिज के नीचे नरसिंहपुर बायपास रोड प्रिंस ढाबा के पास रोका गया, जो कार का चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम कमलेश पिता जयचंद पटले उम्र 43 साल निवासी ग्राम चंदौरी थाना वारासिवनी जिला बालाघाट हाल फस्ट स्टेप स्कूल के पास थाना कुंडीपुरा छिंदवाडा का होना बताया,आरोपी कमलेश व उसकी कार क्रमांक MP49C8149 की तलाशी ली गई जो कार की ड्रायविंग सीट के पीछे रखा एक सफेद रंग का थैला मिला जिसे चैक किया गया जिसके अंदर 02 पिस्टल मैगजीन फसी हुई एवं 25 नग जिंदा कारतूस रखे हुये मिले, जो आरोपी कमलेश से उक्त हथियार और कारतूस कब्जे में रखने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज अथवा लायसेंस पूछने पर कोई वैध दस्तावेज / लायसेन्स होना नहीं बताया , जो उक्त 02 नग पिस्टल एवं 25 जिंदा कारतूस साक्षियों के समक्ष विधिवत जप्त कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई एवं धारा 25 (1-क), 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

मामले में आरोपी कमलेश पटले के मेमोरेन्डम कथन बताये अनुसार प्रकरण के अन्य दो आरोपी मुजाहिद अली एवं अय्युब खान की तलाश पतासाजी श्रीमान पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा श्री अजय पांडे के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा के मार्गदर्शन में आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु थाना प्रभारी कुंडीपुरा उप निरीक्षक महेंद्र भगत द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई जो टीम द्वारा तत्परता पूर्वक तकनीकि संसाधनो की सहायत से तलाश पतासाजी कर आरोपी मुजाहिद अली एवं अय्युब खान को अभिरक्षा में लेकर आरोपी मुजाहिद अली से 01 नग पिस्टल व 5 कारतूस तथा आरोपी अय्युब खान से 01 नग पिस्टल व 5 कारतूस जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं माननीय न्यायालय पेश कर तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया है ।

🟣 गिरफ्तार आरोपी :- (1) कमलेश पिता जयचंद पटले उम्र 43 साल निवासी ग्राम चंदौरी थाना वारासिवनी जिला बालाघाट हाल फस्ट स्टेप स्कूल के पास थाना कुंडीपुरा छिंदवाडा (म.प्र.)(2) मुजाहिद अली पिता विजाहत अली उम्र 49 साल निवासी शिवनगर कालोनी थाना कोतवाली जिला छिंदवाडा (म.प्र.)(3) अय्युब खान पिता हामिद खान उम्र 55 साल निवासी पुराना पावर हाउस के पास छिंदवाडा थाना कोतवाली , छिंदवाडा

🟣 जप्त सामग्री – (1) 04 नग पिस्टल , 35 नग जिंदा कारतूस, (2) घटना में प्रयक्तु कार वेगनआर क्र. – MP49C8149,

आरोपी का आपराधिक रिकार्ड – कमलेश पिता जयचंद पटले उम्र 43 साल निवासी ग्राम चंदौरी थाना वारासिवनी जिला बालाघाट हाल फस्ट स्टेप स्कूल के पास थाना कुंडीपुरा जिला छिंदवाडा (म.प्र.)

🔸 थाना चौरई :-(1) अप. क्र. 599/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट 397,398,427 भा.द.वि.,(2) अप. क्र.602/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट,(3) अप.क्र. 603/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट,(4) अप. क्र. 604/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट, (5);अप. क्र. 605/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट,

🔸 थाना देहात :- (1) अप. क्र. 71/16 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट,अप. क्र. 242/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट l

🔸 थाना कुण्डीपुरा :- (1) अप. क्र.524/25 धारा 13 जुआ एक्ट,(2) अप. क्र.636/25 धारा 25,25(1)(a) आर्म्स एक्ट ! नोट- आरोपी कमलेश पटले को थाना देहात के *अप. क्र. 242/2023 में माननीय न्यायालय छिंदवाड़ा द्वारा 1 वर्ष के सश्रम कारावास से दण्डित किया गया है

🚨 पुलिस टीम:- थाना प्रभारी उप निरी. महेंद्र भगत , उपनिरीक्षक अविनाश पारधी, सउनि मनोज रघुवंशी, प्र.आर. विनोद राजपूत, राजेन्द्र पाल, आर. जीवन रघुवंशी, गजानंद मर्रापे, योगेश मालवी, जितेंद्र कुमार उइके, दुर्गा प्रसाद बरकडे , साइबर टीम- नितिन सिंह , आदित्य रघुवंशी की विशेष भूमिका रही । अमित मिश्रा _ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here