स्वच्छता पखवाड़ा की उड़ा रहे धज्जियां
➡️ बना मजाक गंदगी के बीच पढ़ रहे नौनिहाल बच्चे
कटनी /रीठी
भारत सरकार द्वारा चलाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण स्वच्छता अभियान है, जिसका उद्देश्य देश में साफ-सफाई को बढ़ावा देना और लोगों में जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है,वही शासन द्वारा यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले मैं स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है ,जिसका शुभारंभ रीठी जनपद पंचायत मंगल भवन में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 17 सितंबर को सभी प्रमुख विभागों की उपस्थिति मैं किया गया था । जिसमे सभी विभागों को निर्देशित किया गया था कि इस अभियान को साकार करें ।
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान बना एक मजाक
परंतु यह अभियान एक मजाक बनकर रह गया है l जो रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम अमगवां आंगनबाड़ी की यह तस्वीरें खुद बयां कर रही है ।
कैमरे के सामने आने से किया माना
कैमरे में ना आने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि गांव मैं सफाई व्यवस्था लचर हो गई है। यहां स्वच्छता अभियान भी मजाक बन गया है। कहीं कचरे के ढेर, तो कहीं अंबार लगे हुए हैं, वहीं खाली प्लॉटों को लोगों ने कचरा घर बना दिया है जिसको लेकर लोगों ने पंचायत की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार स्वच्छता पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन पंचायत की उदासीनता इस अभियान को पलीता लगा रही है। पटेल मुहल्ला मैं संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के चारो तरफ इतनी गंदगी फैली हुई है कि यहां से लोगो का निकलना मुस्किल हो गया है और वही नौनिहाल बच्चे गंदगी के बीच पढ़ने को मजबूर है।एवं आसपास के खाली प्लॉट कूड़ादान बन गए हैं। इससे न केवल बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है, बल्कि आवारा पशुओं का भी जमावड़ा लगा रहता है।
सड़क किनारे लगे कचरे के ढेर
कजरे से भरे पड़े सड़कों के किनारे भी गंदगी फैली रहती है। इस लचर व्यवस्था से नाराज लोगों ने विभिन्न प्रतिक्रियां दी हैं।
अब देखना यह होगा कि स्वच्छता पखवाड़ा का असर कितना साकार होगा या फिर नौनिहाल बच्चे इसी तरह आंगनबाड़ी जाते रहेंगे ।
प्रशासनिक अधिकारियों की नजर
स्वच्छता पखवाड़ा के चलते क्या जिला पंचायत सी ई ओ एवं जनपद पंचायत सी ई ओ इस गंदगी से भारी ग्राम पंचायत अमंगवा पर नजर डालते हुए कार्यवाही करेंगे या फिर स्वच्छता पखवाड़ा एक पखवाड़ा ही बनकर रह जाएगा ।
🖋️ पुलिसवाला न्यूज़ कटनी से पारस गुप्ता की रिपोर्ट