बाल एवं किशोर श्रमिकों का विमुक्ति रेस्क्यू करने एक दिवसीय जिला स्तरीय अभियान*🟣 ‼️
छिन्दवाड़ा। जिले में बाल एवं किशोर श्रमिकों का रेस्क्यू करने एक दिवसीय अभियान पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के दिशा निर्देशों पर दिनांक 18/09/2025 को जिले में बाल श्रमिक रेस्क्यू कार्यवाही की गई । अभियान अंतर्गत पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पेशल टीम गठित की गई टीम में नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी परासिया श्री जितेंद्र सिंह जाट, विशेष किशोर पुलिस इकाई से ASI दिनेश सोनी, प्र.आर. लोकेश बघेल, सुरेश धुर्वे, श्वेता सनोदिया, सुषमा धुर्वे एवं प्रदीपन संस्था से रामनाथ उइके द्वारा शहर में दुकान, ढाबा, रेस्टोरेंट, ऑटो गैरेज, वाशिंग सेंटर, कारखाना फैक्ट्री, टायर पंचर की दुकान, आदि बाल श्रमिक चिन्हित स्थानों पर जाकर
टीम द्वारा शहर में 14 बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया गया । नोडल अधिकारी जितेंद्र सिंह जाट एवं पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी दौलत सिंह शेण्डे द्वारा लगातार टीम के सम्पर्क में रहकर सतत् मॉनिटरिंग की गई । इसी प्रकार थाना चांद, रावनवाड़ा, परासिया, तामिया, अमरवाड़ा, प्रदीपन संस्था के माध्यम से कुल 19 बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया गया ।
शेष सभी थानो में बाल श्रमिकों का होना नहीं पाया गया ।बाल श्रमिकों की कॉउंसलिंग हेतु विशेष टीम जहाँ बच्चों को पेश किया गया बाल कल्याण समिति छिंदवाड़ा अध्यक्ष राहुल देव ठाकरे, श्रम निरीक्षक शिवशंकर मेहरा, महिला बाल विकास बिभाग से बाल संरक्षण अधिकारी चंद्रशेखर नागेश गठित की गई । जिसमें सभी बच्चों सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही की गई हैं । अमित मिश्रा _ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला