बहोरीबंद पुलिस का अवैध शराब पर प्रहार –
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अति. पु. अधी. संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद अखलेश दाहिया एवं उनकी टीम द्वारा ग्राम सिमरापटी से बब्जी उर्फ प्रकाश यादव पिता बाबूलाल यादव उम्र 45 साल निवासी ग्राम सिमरापटी थाना बहोरीबंद के कब्जे से दो कार्टूनों में कुल 90 पाव देशी लाल मसाला शराब कीमती करीब 9000 रूपये की एवं ग्राम पथराड़ी पिपरिया से कमलेश चौधरी पिता भागचंद चौधरी उम्र 25 साल निवासी ग्राम पथराडी पिपरिया थाना बहोरीबंद के कब्जे से 14 पाव देसी प्लेन शराब कीमती 1400 रुपए अवैध शराब रखे हुए मिलने पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध पृथक – पृथक धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया ।
अवैध शराब पकड़ने मे उल्लेखनीय भूमिका – उनि धनंजय पांडे , सउनि अनुराग पाठक, प्र.आर.- रमेश सिंह,आर. अतुल श्रीवास्तव, कोमल, अतुल जैन।
जितेंद्र मिश्राकटनी