सरगुजा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा जनरल परेड की ली गई सलामी, साइबर सुरक्षा का सन्देश जन जन तक पहुंचाने दिए गए दिशा निर्देश।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा परेड का निरीक्षण कर अधिकारियो/कर्मचारियों को सख्त अनुशासन बनाये रखने किया गया निर्देशित।
परेड के दौरान बेहतर टर्नआऊट धारण करने वाले 31 अधिकारियो कर्मचारियों कों ईनाम देकर किया गया प्रोत्साहित।
वाहन शाखा का निरीक्षण कर शासकीय वाहनों के रखरखाव एवं ड्राइवर डायरी अधतन रखने दिए गये निर्देश।
अधिकारियो/कर्मचारियों को जन जन तक साइबर जागरूकता का सन्देश पहुंचाने सरगुजा पुलिस का ऑफिसियल पेज फॉलो करने किया गया निर्देशित।
जिले की यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने वाले अधिकारियो/कर्मचारियों को चौक/चौराहो मे सरगुजा पुलिस के प्रतिनिधि के रूप मे उपस्थित रहने दिए गए दिशा निर्देश।
रक्षित केंद्र अम्बिकापुर में आज दिनांक 19/09/25 को आयोजित जनरल परेड की सलामी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा ली गई, परेड के निरीक्षण दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों के टर्न आउट का निरीक्षण कर बेहतर वेशभूषा धारण करने वाले 31पुलिस अधिकारियो कर्मचारियों को ईनाम देकर प्रोत्साहित किया गया, जनरल परेड के दौरान पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों की टोली बनाकर परेड कराया गया। परेड के मधुर धुन के लिए सुसज्जित पुलिस बैंड टीम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, डॉग हैंडलर को पुलिस डॉग के खान पान पर विशेष ध्यान रखने निर्देशित किया गया। जनरल परेड के निरीक्षण पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा वाहन शाखा का निरीक्षण करते हुए सभी शासकीय वाहनों की बारीकी से जांच कर वाहनों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के दिशा निर्देश दिए गए, तत्पश्चात पुलिस लाईन के शस्त्रागार व स्टोर शाखा का निरीक्षण कर आर्म्स एम्युनेशन के रख-रखाव एवं रिकार्ड का बेहतर तरीके से संधारण करने के निर्देश दिए गए।
आमनागरिकों तक साइबर जागरूकता का सन्देश पहुंचाने पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों को सरगुजा पुलिस का ऑफिसियल पेज फॉलो करने निर्देशित किया गया, Surguja Police Official के फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम एवं एक्स को फॉलो करने पर विभिन्न प्रकार की जानकारी, सचेत सम्बन्धी पोस्ट, जागरूकता थीम आधारित विडिओ जारी किये जाते है, जिसे पुलिस बल अपने आस पास निवासरत व्यक्तियों एवं परिवारों को कई प्रकार की घटनाओ के प्रति जागरूक कर सकते है एवं घटनाओ के होने के पूर्व ही नियंत्रित किया जा सकता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने पुलिस परिवार एवं आमनागरिकों को बढ़ चढ़कर सरगुजा पुलिस के ऑफिसियल पेज को फॉलो करने की अपील की है। जिले की यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने वाले अधिकारियो/कर्मचारियों को चौक/चौराहो मे अनुशासित रहकर कर्तव्यस्थ रहने निर्देशित किया गया, चौक चौराहे मे उपस्थित यातायात का बल सरगुजा पुलिस के पहले प्रतिनिधि के रूप मे उपस्थित रहता है, जिन्हे चुस्त दुरुस्त रहकर नागरिकों को सड़क सुरक्षा का सन्देश देने हेतु निर्देशित किया गया।
जनरल परेड के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, चौकी प्रभारी रघुनाथपुर उप निरीक्षक दिलीप दुबे सहित थाना/चौकी एवं कार्यालय से कुल 178 पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति रहे।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़