डिंडौरी मध्यप्रदेश
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
सड़क निर्माण को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों का प्रदर्शन रंग लाया – एसडीएम पहुंचे गांव, दिया समाधान का आश्वासन
ग्राम पंचायत सारंगपुर के कनेरी रैयत मोहल्ला, मुर्मी टोला और कछरा टोला के सैकड़ों ग्रामीणों ने वर्षों से अधूरे पड़े मुख्य सड़क निर्माण कार्य को लेकर जबरदस्त विरोध दर्ज कराया। बीते दिनों ग्रामीणों ने शहपुरा एसडीएम कार्यालय के सामने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रशासन को घेरा और तत्काल सड़क निर्माण शुरू करने की मांग की।
ग्रामीणों के दबाव के बाद बुधवार को शहपुरा एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा खुद गांव पहुंचे। उन्होंने स्थल निरीक्षण कर ग्रामीणों से आमने-सामने संवाद किया और समस्या के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है, इसलिए सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए।
गांव में एसडीएम के पहुंचने और सकारात्मक रुख दिखाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और उम्मीद जताई कि अब उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी।







