क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में अन्तर्राजीय ‘’अवैध चरस’’ तस्कर नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार।

0

क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में अन्तर्राजीय ‘’अवैध चरस’’ तस्कर नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार।
इंदौर मध्य प्रदेश
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी के साकिर के कब्जे से 2.241 किलोग्राम अनुमानित अंतराष्ट्रीय कीमत 30-50 लाख रुपये प्रति किलोग्राम ( चरस की कीमत शुद्धता पर निर्भर)की गई थी जप्त

आरोपी नेपाल से सस्ते दामों पर चरस खरीदकर इंदौर के साकिर शाह के माध्यम से इंदौर शहर में बेचता था चरस ।
आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने नेपाल बॉर्डर मोतिहारी बिहार से किया गिरफ्तार

अपराध क्रमांक- 162/2025 धारा- 8/20

घटनास्थल-पोलोग्राउंड पुल के पास एमआर-4 रोड इंदौर

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी :(1)साकिर हुसैन उम्र 60वर्ष निवासी 244 सेक्टर ई चंदननगर इंदौर*
वर्तमान में गिरफ्तार आरोपी- रामु प्रसाद यादव उम्र 26 वर्ष निवासी विष्ण पुरवा जिला मोतिहारी पूर्वी चंपारण बिहार।

आरोपी साकिर से जब्त माल : 2.241 किलोग्राम “चरस”।

घटना का विवरण :- इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच इंदौर को निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

दिनांक 12.09.2025 कों क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदिग्ध की चेकिंग करते पोलो ग्राउंड पुल के पास MR4 रोड पर एक आरोपी साकिर हुसैन उम्र 60 वर्ष निवासी सेक्टर ई 244 चंदन नगर इंदौर को पकड़ा था आरोपी के कब्जे से 2.241 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ “चरस” जप्त किया गया था जिसने पूछताछ में उक्त अवैध मादक पदार्थ मोतीहारी बिहार से लाना बताया था जो आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर क्राइम ब्रांच की टीम को मोतिहारी के तस्कर की पतारसी हेतु रवाना किया जो टीम द्वारा मोतिहारी बिहार से आरोपी साकिर की निशादेही पर रामु प्रसाद यादव उम्र 26 वर्ष निवासी विष्ण पुरवा जिला मोतिहारी पूर्वी चंपारण बिहार से गिरफ्तार किया जिसने प्रारंभिक पूछताछ में चरस नेपाल से सस्ते दामो पर खरीदकर साकिर हुसैन को बेचना स्वीकार किया है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर विस्तृत पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।

क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में अन्तर्राजीय ‘’अवैध चरस’’ तस्कर नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार।
इंदौर मध्य प्रदेश
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी के साकिर के कब्जे से 2.241 किलोग्राम अनुमानित अंतराष्ट्रीय कीमत 30-50 लाख रुपये प्रति किलोग्राम ( चरस की कीमत शुद्धता पर निर्भर)की गई थी जप्त

आरोपी नेपाल से सस्ते दामों पर चरस खरीदकर इंदौर के साकिर शाह के माध्यम से इंदौर शहर में बेचता था चरस ।
आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने नेपाल बॉर्डर मोतिहारी बिहार से किया गिरफ्तार

अपराध क्रमांक- 162/2025 धारा- 8/20

घटनास्थल-पोलोग्राउंड पुल के पास एमआर-4 रोड इंदौर

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी :(1)साकिर हुसैन उम्र 60वर्ष निवासी 244 सेक्टर ई चंदननगर इंदौर*
वर्तमान में गिरफ्तार आरोपी- रामु प्रसाद यादव उम्र 26 वर्ष निवासी विष्ण पुरवा जिला मोतिहारी पूर्वी चंपारण बिहार।

आरोपी साकिर से जब्त माल : 2.241 किलोग्राम “चरस”।

घटना का विवरण :- इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच इंदौर को निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

दिनांक 12.09.2025 कों क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा संदिग्ध की चेकिंग करते पोलो ग्राउंड पुल के पास MR4 रोड पर एक आरोपी साकिर हुसैन उम्र 60 वर्ष निवासी सेक्टर ई 244 चंदन नगर इंदौर को पकड़ा था आरोपी के कब्जे से 2.241 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ “चरस” जप्त किया गया था जिसने पूछताछ में उक्त अवैध मादक पदार्थ मोतीहारी बिहार से लाना बताया था जो आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर क्राइम ब्रांच की टीम को मोतिहारी के तस्कर की पतारसी हेतु रवाना किया जो टीम द्वारा मोतिहारी बिहार से आरोपी साकिर की निशादेही पर रामु प्रसाद यादव उम्र 26 वर्ष निवासी विष्ण पुरवा जिला मोतिहारी पूर्वी चंपारण बिहार से गिरफ्तार किया जिसने प्रारंभिक पूछताछ में चरस नेपाल से सस्ते दामो पर खरीदकर साकिर हुसैन को बेचना स्वीकार किया है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर विस्तृत पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी । रिपोर्ट अनिल भंडारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here