जनसुनवाई में नागरिकों की सुनवाई करने पहुंचे महापौर और निगमायुक्त
जबलपुर मध्य प्रदेश
नागरिकों को बगल में स्थान देकर बैठाया, चाय पिलाई फिर सुनी उनकी समस्या
मौके पर ही कराया नागरिकों की समस्याओं का निराकरण
जबलपुर। नगर निगम की जनसुनवाई कक्ष में आज नागरिकों के समस्याओं की सुनवाई करने एक साथ महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार पहुंचे और मौके पर ही सुनवाई कर अधिकारियों को समक्ष में बुलाकर निराकरण कराया। सुनवाई के पहले महापौर एवं निगमायुक्त ने नागरिकों को अपने बगल में स्थान देकर बैठाया उन्हे पहले चाय पिलाई और फिर उनकी धैर्य से समस्याए सुनी। जनसुनवाई में पहुंचे महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का स्पष्ट उद्देश्य था कि नगर निगम में समस्याए लेकर आने वाले नागरिकों को राहत मिलने का कार्य सुनिश्चित हो सकें एवं इस कार्य में किसी भी स्तर पर कोई कमी न रह जायें।
जनसुनवाई के दौरान आज नागरिकों से कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें अतिक्रमण की 07, भवन शाखा के 03 मेट्रो बस की 01, लोककर्म विभाग की 03, सम्पदा शाखा 01 उद्यान विभाग 02, स्थापना विभाग 01 कालोनी सेल 02 राजस्व विभाग 01 आयुक्त कार्यालय 01 संभागीय स्तर से संबंधित 01 थी समस्त शिकायतों को संबंधित विभाग में प्रेषित किया गया व कुछ शिकायतों का राजस्व एवं स्वास्थ विभाग द्वारा त्वरित निराकरण किया गया।
जनसुनवाई में महापौर एवं निगमायुक्त ने सभी विभागीय प्रमुखों को बुलाकर निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का गम्भीरता पूर्वक अवलोकन कर नियमानुसार 100 प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित करें और निराकरण संबंघी जानकारियों से आवेदिकों को भी अवगत करायें। जनसुनवाई
के दौरान अपर आयुक्त वी.एन.बाजपेई, प्रशांत गोटिया, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, जनसुनवाई प्रभारी सहायक आयुक्त वेदप्रकाश, समस्त उपायुक्त, सहायक आयुक्त, विभागीय प्रमुख एवं संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
चेतन तिवारी शानू
जिला ब्यूरो जबलपुर
पुलिसवाला न्यूज़

