मुंगेली
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत मुंगेली पुलिस द्वारा 02 नाबालिक बच्चों को ढुंढ़ने मे मिली सफलता, बच्चो को सकुशल देख परिजनों के चेहरे मे आई खुशियां ।
नाबालिक बच्चोे की गुमने की रिपोर्ट पश्चात् मुंगेली पुलिस द्वारा 72 घण्टे के भीतर 02 नाबालिक बच्चों को सकुशल रायपुर से किया गया बरामद।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा जिले मे गुम हुये लापता नाबालिक बालक-बालिकाओं को खोजबीन पता-तलाश हेतू अति.पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण मे ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ चलायी जाकर नाबालिक बच्चों से संबंधित प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिया गया है।
दिनांक 14.09.2025 को थाना सिटी कोतवाली मुंगेली क्षेत्रान्तर्गत नगर विनोबानगर निवासी परिजनों के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.09.2025 को उनके 02 नाबालिग लड़के घर से बिना बताये कही चले गये है, जो घर वापस नही है आसपास एवं रिश्तेदारों मे भी पता किये जो पता नही चला है कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली मे अपराध क्र. 409,410/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. धारा के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया, सूचना प्राप्त होते ही मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के द्वारा बच्चों की सकुशल बरामदगी कर प्रकरण त्वरित निराकरण करने हेतू निर्देशित कर थाना सिटी कोतवाली की पुलिस टीम गठित कर सीसीटीव्ही फुटेज एवं सायबर सेल की तकनीकी सहायता से पुलिस टीम रायपुर/नागपुुर की ओर रवाना किया गया और दोनो नाबालिग बालकों को सकुशल बरामद किया गया पुछताछ पर नागपुर घुमने जाना बताये व किसी प्रकार की कोई अप्रिय (अनहोनी) घटना नही होना बताये उक्त दोनो बालकों को सकुशल परिजनों को सुपुर्द मे दिया गया, बच्चो को पाकर परिजनों के चेहरे पर आई खुशियां जिन्होने मुंगेली पुलिस का आभार व्यक्त किया।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले मे गुम हुये व्यक्तियों की पता-तलाश हेतू ‘‘ऑपरेशन तलाश’’ चलायी जा रही थी जिसके तहत थाना क्षेत्र मे गुम/खोये हुये व्यक्तियों की पता-तलाश दौरान दिनांक 16.09.2025 को 02 महिला, 01 पुरूष गुम इंसान को बरामद किया गया।
उक्त कार्यवाही मे निरी. कार्तिकेश्वर जांगड़े थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली, सउनि भानूप्रताप बर्मन, प्र.आर. तारे कश्यप, बाली ध्रुव, रवि जांगड़े, आर.रामकिशोर कश्यप, अरूण साहू की अहम भुमिका रही।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़

