- Share
- क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में मंदसौर निवासी ड्रग्स तस्कर फरार आरोपी हारून रशीद गजनबी गिरफ्तार।&url=https://policewala.org.in/?p=46569" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में मंदसौर निवासी ड्रग्स तस्कर फरार आरोपी हारून रशीद गजनबी गिरफ्तार। https://policewala.org.in/?p=46569" target="_blank" rel="nofollow">
क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में मंदसौर निवासी ड्रग्स तस्कर फरार आरोपी हारून रशीद गजनबी गिरफ्तार।
इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपी हारून गजनबी करता था अवैध मादक पदार्थ MD drugs इंदौर में सप्लाई,
अपराध क्रमांक- 159/2025 धारा- 8/22
इन्दौर
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी का नाम :(1).समीर शाह उम्र 32 वर्ष निवासी गली नंबर 6 चंदन नगर इंदौर
गिरफ्तार आरोपी- हारून रसीद गजनबी उम्र 50 वर्ष निवासी नगरी गांव दलोदा मंदसौर
घटना का विवरण :- इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
दिनांक 09.09.2025 क्राइम ब्रांच टीम को विश्वसनीय मुकबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सुपर कॉरिडोर टिगरिया बादशाह रोड के बीच अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स सप्लाई करने आने वाला है जो मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर बताए स्थान टिगरिया बादशाह रोड पहुचे जो मुखबिर के बताए हुलिया का व्यक्ति मिला जिसे घेरा बंदी कर रोककर पूछताछ तलाशी ली गई जिसने अपना नाम समीर शाह उम्र 32 वर्ष निवासी गली नंबर 6 चंदन नगर इंदौर का होना बताया जिससे करीबन 61 ग्राम ब्राउन सुगर मिली जिसे विधिवत जप्त किया गया था ।
आरोपी ने पूछताछ में उक्त एमडी ड्रग्स हारून गजनबी निवासी नगरी गांव दलोदा मंदसौर से लाना बताया था जो क्राइम ब्रांच द्वारा दो टीम बनाकर हारून की पतरसी हेतु भेजी गई जो तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिर सूचना पर आरोपी हारून रसीद गजनबी उम्र 50 वर्ष निवासी नगरी गांव मंदसौर को पकड़ा जेएसएस पूछताछ करते अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment