Policewala
Home Policewala छात्र की हत्या के विरोध में सिंधी समाज ने सौंपा ज्ञापन
Policewala

छात्र की हत्या के विरोध में सिंधी समाज ने सौंपा ज्ञापन

 

बुरहानपुर – अहमदाबाद के सेवेंथ डे स्कूल के आठवीं के छात्र ने 10वीं के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले आरोपित छात्र को हिरासत में ले लिया है। पुलिस जांच में आरोपी और उसके एक दोस्त के बीच हुई इंस्टाग्राम चैट सामने आई है, जिसमें आरोपी ने खुलकर अपना जुर्म कबूल किया है। नयन गिरीशकुमार संतानी की निर्मम हत्या कर मौत के घाट उतार दिया गया, इसके विरोध में सिंधी समाज ने एसडीएम श्री अजमेरसिंह गौड़ को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से समाजजन ने नयन संतानी की हत्या मे प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से सम्मिलित दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने एवं अपराधियों की संपत्तियों का समूल नाश सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जाने हेतु निवेदन किया, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर पूर्णविराम लग सके। ज्ञापन में सेवेंथ डे स्कूल के प्रिंसिपल तथा घटना के वक्त उपस्थित सभी कर्मचारियों द्वारा की लापरवाही और घटना संबंधित साक्ष्यो को मिटाने की अवैध कार्यवाही पर ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई कर हत्या मे शामिल होने का आरोपी बनाकर उन पर प्रकरण दर्ज किया जाने हेतु एवं इन सभी पर कठोर एवं उचित वैधानिक कार्यवाही तुरंत सुनिश्चित किये जाने हेतु लिखा गया, ताकि आने वाले कल में किसी और मासूम को ऐसी घटना का सामना न करना पड़े। साथ ही मृतक नयन के परिवारजनो को राज्य सरकार की ओर से रू. एक करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की गई। ज्ञापन देते समय सिंधी समाज अध्यक्ष बलराज नावानी, मेघान कैंप पंचायत अध्यक्ष सुदामा नावानी, इतवारा पंचायत अध्यक्ष श्रीचंद पोहानी, कटनी कैंप पंचायत अध्यक्ष टेकचंद नावानी, इंद्रा कॉलोनी पंचायत अध्यक्ष माणिक खटवानी, उपाध्यक्ष लखु टिल्लानी, भानु चंचलानी, पार्षद प्रतिनिधि मनोज फुलवानी, नारू वासवानी, धीरज नावानी, रहंदोमल दुम्बानी, सिंधु सभा महामंत्री रमेश पोहानी, सच्चानंद ठारवानी, मनोहर रोचलानी, अजय दुम्बानी, गोरधन दुम्बानी, अभिषेक नावानी, रवि जगनानी, योगेश पोहानी, नितिन आसवानी, शंकर जेठवानी, किशोर चिचड़वानी सहित समाजजन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – धीरज नवानी बुरहानपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ग्राम पंचायत गनेशपुर में बड़ा घोटाला! वित्तीय अनियमितता पर सचिव गेंदलाल झारिया निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेशरिपोर्ट अखिलेश झारिया स्थानांतरण के बाद भी किया 40,700 रुपये का...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

कटनी | कटनी जिले में हाल ही में सामने आई घटनाएँ बेहद...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी कटनी...