रायपुर:
कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व आज रायपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित नर्मदपारा, गुड़ियारी में स्थित श्री राधेकृष्ण मंदिर में बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिन्होंने भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव में भाग लेकर पुण्य लाभ कमाया।
सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। भजन-कीर्तन और ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। दोपहर में, मंदिर परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बच्चों ने राधा-कृष्ण के वेश में मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। झांकियों में भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप और उनकी लीलाओं को दर्शाया गया, जिसने सभी का मन मोह लिया।
मुख्य आयोजन देर रात 12 बजे हुआ, जब भगवान कृष्ण का जन्म हुआ। जन्मोत्सव के दौरान शंख और घंटियों की मधुर ध्वनि के बीच महाआरती की गई। भक्तों ने ‘नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’ के जयकारे लगाए और भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप को पालने में झुलाया। इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद सभी भक्त भाव-विभोर हो गए।
इस पावन अवसर पर, वरिष्ठ समाजसेवी कुबेर राठी और पं कमलेश जी एवं महेंद्र सिंघानिया भी मंदिर पहुंचे और भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की। उन्होंने भक्तों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया।
जन्मोत्सव के बाद, भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिर समिति ने इस भव्य आयोजन के लिए सभी भक्तों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
यह जन्माष्टमी पर्व रायपुर के नर्मदपारा, गुड़ियारी के निवासियों के लिए एक अविस्मरणीय और आध्यात्मिक अनुभव लेकर आया।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़
Leave a comment