Policewala
Home Policewala दिगम्बर जैन समाज के पर्युषण महापर्व 28 अगस्त से शुरू होंगे, इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के दर्शन
Policewala

दिगम्बर जैन समाज के पर्युषण महापर्व 28 अगस्त से शुरू होंगे, इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के दर्शन


इंदौर मध्य प्रदेश
सुगंध दशमी पर श्री पार्श्व पद्मावती धाम में आकर्षक झाँकी के साथ फुल बंगला में होंगे प्रभु के दर्शन

8 सितम्बर की मनाया जाएगा क्षमावाणी पर्व
इंदौर। दिगम्बर जैन समाज के पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 28 अगस्त से शुरू होंगे। इंदौर में पहली बार इस महापर्व पर कचनेर वाले बाबा के दर्शन समस्त श्रद्धालुओं को होंगे।
ये जानकारी देते हुए श्री माँ पद्मावती भक्त मंडल के प्रमुख तेजकुमार जी सेठी (गोटू भैया), अतुल पाटोदी, प्रदीप टोंग्या ओर कुमुद बडजात्या ने बताया कि 28 अगस्त को महापर्व कि शुरुआत होगी। प्रतिदिन मंदिर में सुबह प्रभु के अभिषेक-शांतिधारा के साथ महापूजन होगी। शाम को सामायिक ओर तत्पश्चात महाआरती एवं रात्रि में सांस्कृतिक आयोजन होंगे। 2 सितम्बर को सुगंध दशमी पर्व मनाया जाएगा। इस दिन श्री पार्श्व पद्मावती धाम, साधना नगर एयरपोर्ट रोड पर महाराष्ट्र के संभाजीनगर (औरंगाबाद) से 30 किलोमीटर दूर स्थित कचनेर ग्राम में भगवान श्री पार्श्वनाथ जी का अतिशयकारी मंदिर कि प्रतिकृति के साथ ही आकर्षक फूल बंगला में प्रभु के दर्शन होंगे। मंडल के कुमुद बडजात्या, चिंतन-मनन बाक़ीवाला, सौरभ बडजात्या, श्वेता बडजात्या, रमेश शाह ओर पराग अग्रवाल ने बताया कि कचनेर जी के पारसनाथ भगवान की प्रतिकृति का निर्माण कलाकार आदि जैन ओर उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है। इसी तरह फूल बंगला कि सजावट मंडल के अमित-सुमित गर्ग द्वारा की जाएगी। 6 सितम्बर को महापर्व का समापन होगा ओर 8 सितम्बर को क्षमावाणी पर्व मनाया जाएगा। पार्श्व पद्मावती धाम में पर्व के दोरान हर दिन पंचामृत अभिषेक ओर आकर्षक सजावट की जाएगी। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Related Articles

थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार-

कटनी थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार- पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा...

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और बूंदी ने खोली पोल

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और...

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)...